
Labour Adda
फैजाबाद : शुक्रवार की सुबह फैजाबाद के हृदयस्थल चौक में एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसने फैजाबाद में एक नयी मिसाल पेश की है . अब गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो रहा है. दिहाड़ी मजदूरों को सीधे कस्टमर से जोड़ने के लिए देश की जानी मानी कंपनी ओटफ़ ओवरसीज ने आज फैजाबाद में लेबर अड्डा का शुभारंभ किया. इस लेबर अड्डा के माध्यम से अब 24 घंटे कस्टमर को मजदूर उपलब्ध होंगे और मजदूरों को कस्टमर. जो मजदूर असंगठित होकर इधर-उधर घूमते थे उन्हें संगठित करने का काम ओटफ़ ओवरसीज कर रही है. इस योजना का शुभारम्भ अयोध्या विधानसभा के भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया .
गरीब मजदूरों को नियमित रोजगार देने के लिए लांच हुआ दिलचस्प ऐप बस एक क्लिक किया और श्रमिक आपके दरवाजे पर
गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार को बढ़ाने में सहायक बन रही वोटर ओवरसीज कंपनी ने लेबर अड्डा ऐप की लांचिंग की. लेबर अड्डा जो कि गुजरात फाउंडेशन फॉर इंटरप्रेन्योरियल एक्सीलेंस द्वारा वित्त पोषित संस्था है जिसका आज अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने चौक में लेबर मंडी में फीता काटकर शुभारंभ किया. इस लेबर अड्डा ऐप के माध्यम से अब कस्टमर को सीधे तौर पर 24 घंटे मजदूर उपलब्ध होंगे और अब मजदूरों को भी काम ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. जैसे ही लेबर अड्डे पर कस्टमर पंच करेगा उसे ढाई किलोमीटर के आसपास के मजदूरों के नाम मोबाइल नंबर उपलब्ध होंगे जिससे सीधे कस्टमर मजदूर से संपर्क कर सकेगा. सिक्योरिटी के तौर पर कस्टमर को लेबर का आधार कार्ड और फोटो उसके मोबाइल पर लेबर अड्डा कंपनी उपलब्ध करा देगी. आज से ही लेबर अड्डे पर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. शुरुआत के 6 महीने लेबर अड्डा कंपनी फ्री में मजदूर उपलब्ध कराएगी. 6 महीने बाद कंपनी मजदूरों से अपना कमीशन तय करेगी. इन 6 महीनों में कंपनी मजदूरों को प्रोत्साहन देगी ताकि मजदूर सीधे कस्टमर से जुड़कर काम करें इससे उसको काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस लेबर अड्डा को गुजरात में पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ कर चुके हैं जिसका आज समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया.
Published on:
30 Mar 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
