
सीएम योगी के दीपोत्सव के बाद लक्ष्मी पूजा के आयोजन में झूमी रामनगरी
अयोध्या : पूरी दुनिया में दीपावली के पर्व की उत्पत्ति उद्गम स्थल के रूप में जाने जाने वाले अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव का एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन कर इस पर्व को और अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से पुनर्जीवित कर दिया है | दीपावली से 1 दिन पूर्व ही राम नगरी अयोध्या में असंख्य दीप जलाकर अयोध्या वासियों ने एक नहीं बल्कि दो दिनों तक दीपावली का पर्व मनाया | जहां एक तरफ सरकारी स्तर पर इस आयोजन ने अयोध्या को एक बहुआयामी पहचान दिलाई | वहीं राम नगरी अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना कर दीपावली के पर्व पर उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है| इसी क्रम में राम नगरी अयोध्या के प्रवेश मार्ग के रूप में प्रसिद्ध टेढ़ी बाजार चौराहे पर भी मां लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है | आयोजन स्थल पर भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति के अलावा मनमोहक भाव प्रस्तुत किया गया | जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक देर रात तक जमे रहे | कार्यक्रमों में मथुरा की होली और बरसाने की राधा के प्रसंग की मनमोहक प्रस्तुति ने ठंड के बावजूद आधी रात से ज्यादा देर तक दर्शकों को बांधे रखता | वही राम नगरी अयोध्या के लगभग दर्जनभर स्थानों पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही है | शनिवार को इन सभी देवी प्रतिमाओं का सरयू नदी में विसर्जन कर दिया जाएगा |
अयोध्या की दीवाली को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद उल्लास में डूबी है अयोध्या
इस से पूर्व दो दिन पूर्व ही दीपोत्सव के मौके पर मंगलवार की दोपहर राम नगरी अयोध्या की सड़कों पर मानो त्रेता युग की अयोध्या उतर आई हो । अपराहन 12:00 बजे जब अयोध्या नगर की सीमा पर स्थित साकेत महाविद्यालय के मैदान से भव्य शोभायात्रा सड़क मार्ग पर निकली तो चारों तरफ जय श्रीराम का उद्घोष होने लगा । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित इस शोभायात्रा में शामिल भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित 15 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही ।सबसे पहले पुत्रेष्टि यज्ञ करते हुए महाराजा दशरथ की झांकी लोगों की श्रद्धा का केंद्र रही । इस झांकी की विशेषताए झांकी की विशेषता यह रही की झांकी में देश के अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने अपनी परंपरा के अनुसार नृत्य प्रस्तुत किया । पंजाब आसाम उड़ीसा कोलकाता उत्तराखंड जम्मू कश्मीर सहित देश के लगभग सभी राज्यों से आए कलाकारों ने समा बांध दिया खासतौर पर छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों ने अपने नृत्य से मन मोह लिया । ढोल नगाड़े की धुन पर निकली विशाल शोभायात्रा का नगर में स्थान स्थान पर अयोध्या के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वहीं कई स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल सदस्यों को जलपान भी कराया गया |
Published on:
09 Nov 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
