
Faizabad Cold Wather News
फैजाबाद . जनपद में बीते सप्ताह से लगातार पड़ रही ठंड की चपेट में आकर आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है .आलम यह है कि साल 2018 के शुरुआती सप्ताह में पड़ने वाली ठंड ने बीते 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इस कड़ाके की ठण्ड में आम आदमी ही नहीं पशु पक्षी और जानवर भी बेहाल है.ठण्ड से बचने के लिए आदमी ही नहीं जानवर पशु पक्षी भी अलाव के पास आने के लिए बेक़रार है. फैजाबाद में पारा 1 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीँ इस कड़ाके की ठण्ड में एक बुजुर्ग चौकीदार की मौत भी हो गयी है. नए साल की शुरुआत से ही घने कोहरे व कड़ाके की ठण्ड में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.अयोध्या फैजाबाद शहर में चिन्हित सभी जगहों पर नगर निगम अलाव भी नहीं जलवा पा रहा है.जिस जगह पर अलाव जल रहे है उस जगह पर ठण्ड से बेहाल गौ वंश और बन्दर किसी तरह से ठण्ड से बचने का जुगत कर रहे है.आदमी तो आदमी जानवर भी इस भयंकर ठण्ड से परेसान हो उठा है.ठण्ड का आलम ये है कि पारा गिर कर एक डिग्री सेल्सियस तक पहुच गया है.कड़ाके की इस ठण्ड को एक बुजुर्ग चौकीदार बर्दास्त नही कर पाया और दम तोड़ दिया.बुजुर्ग चौकीदार थाना हैदरगंज के पछियाना गाव का चौकीदार था.लगातार पड़ रहे कोहरे का कहर इस कदर व्याप्त है कि रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित है विजीबिल्टी कम होने के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं .
अभी आने वाली 12 जनवरी तक नहीं मिलने वाली ठंड से राहत जारी रहेगा शीत लहर और कोहरे का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में अभी शीत लहर और कोहरे का ही मौसम रहने की सम्भावना है. कश्मीर के पहाड़ों पर हिमपात होगी. इसके असर से सर्द हवाएं चलेंगी. बर्फीली हवाओं की तासीर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के लोगों को कंपाती रहेगी.मौसम विशेषज्ञ डॉ. पद्माकर त्रिपाठी का कहना है कि अभी 12 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से तराई में कहीं-कहीं पाला पड़ेगा कोहरा और शीत लहर का प्रकोप बिहार, झारखंड, विदर्भ, मध्य प्रदेश , उप-हिमालयी क्षेत्र के पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में भी लोगों को सहना पड़ेगा. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिकों के अनुसार उधर तमिलनाडु में तेज गति की हवाएं चलने से चेन्नई सहित कई स्थानों पर दो दिन बारिश होने की सम्भावना है. नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार की रात फिर सर्दी बढ़ गई. इसी वजह से सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है .
Published on:
09 Jan 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
