
बड़ी खबर : फांसी के फंदे पर लटका मिला कबीर मंदिर के महंत का शव
फैजाबाद : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र पूराकलन्दर इलाके के गांव चांदपुर हरबंस में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब इस इलाके के बेहद पुराने कबीर आश्रम के महंत का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ लोगों ने देखा .जिसके बाद यह देखकर चारों तरफ हल्ला मच गया और गांव वाले इकट्ठा हो गए . आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई . मौके पर पहुंची थाना पूराकलंदर की पुलिस ने आश्रम के अंदर बने कमरे में जाकर देखा तो आश्रम के महंत 60 वर्ष के बालक दास का शरीर फांसी के फंदे के सहारे कमरे के छत में लगे हुक के जरिए लटक रहा था . तत्काल पुलिस टीम ने रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा और मृतक के शरीर की तलाशी ली मृतक के पास किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है . वही गांव वालों का कहना है कि मृतक महंत बीते कई दशक से इस आश्रम में रह रहे थे और बेहद शांत स्वभाव के थे उनका किसी से कोई वाद विवाद भी नहीं था ऐसे में 60 साल के साधु ने आत्महत्या क्यों की यह सवाल हर किसी के जेहन में उठ रहा है .
फैजाबाद के पूरा कलंदर इलाके में है प्रसिद्ध कबीर मंदिर मंगलवार की सुबह आश्रम में मचा हंगामा
थानाध्यक्ष पूराकलंदर वीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक कबीर पंथी साधु के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है . बताया जा रहा है कि यह आश्रम कबीरपंथी समुदाय का है और लंबे समय से यहां पर कबीर पंथ के मानने वालों का आना जाना लगा रहता है और आने वाले दिनों में कबीर जयंती का कार्यक्रम भी आयोजित होना था . लेकिन उस से पूर्व ही या घटना हो गई . बताया जा रहा है कि आश्रम में अकेले महंत बालक दास के अलावा कई और साधु भी रहते थे ,लेकिन घटना के समय कोई साधू आश्रम में मौजूद नहीं थी , आखिर आश्रम के महंत ने आत्महत्या क्यों की इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है . फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है ,साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आश्रम से जुड़ी किसी संपत्ति को लेकर मंदिर के महंत से किसी से कोई विवाद तो नहीं था . फिलहाल घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है .
Published on:
26 Jun 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
