11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण के लिए अनशन करने वाले परमहंस दास ने सीएम योगी से मांगी सुरक्षा

महंत परमहंस दास ने सीएम को लिखा पत्र जानमाल की सुरक्षा की लगायी गुहार

2 min read
Google source verification
ayodhya

राम मंदिर निर्माण के लिए अनशन करने वाले परमहंस दास ने सीएम योगी से मांगी सुरक्षा

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए अनशन करने वाले संत व तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा कि गुहार लगाई है | संत का आरोप है कि कुछ कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है | जिसके कारण मंदिर की व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है |

राम मंदिर निर्माण को लेकर किया था अनशन
महंत परमहंस दास ने बताया की राम मंदिर निर्माण के लिए पूर्व में अनशन करा रहा था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जल्द राम मंदिर निर्माण शुरू होंने अश्वासन देकर अपने हाथो से जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया था | उसके बाद अयोध्या पहुंचा जहाँ अयोध्या के कई हिन्दू वादी लोग व संत मिलने पहुंच रहे थे , जिन्हें विदा करने के लिए मंदिर परिसर से बाहर आया था | 13 अक्टूबर की रात्री 11 बजे सभी के जाते ही वहीँ देर शाम दो बाइक पर सवार लोग जो अपने आप को कपड़ो से ढके हुए थे सामने रोकते हुए कहा कि राम मंदिर क्या बनवाओगे उसके पहले ही ऊपर भेज देंगे और भाग गए | सीएम को भेजे गए पत्र में परमहंस दास ने आरोप लगाया है कि बाइक सवार युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी और सरयू नदी में फेंक देने की बात कही और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है

सीएम को लिखा पत्र जानमाल की सुरक्षा की लगायी गुहार
परमहंस दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में बाधा बनने के लिए कुछ कट्टरवादी लोग इस प्रकार का कार्य रहे हैं | इस तरह के लोग आतंकवादी संगठनो से मिले है और देश में हिन्दू मुसलमान के नाम पर विवाद कराना चाहते हैं , जिससे उनकी रोजी रोटी चलती रहे | इसलिए अब हमें ख़तरा महसूस हो रहा हैं जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ व जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से सूचित किया हूँ