
Mahira Naqavi In Faizabad
फैजाबाद : अल्पसंख्यक विकास कार्यों की प्रदेश प्रभारी व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की छोटी बहन माहिरा नकवी आज नवाबों के शहर फैज़ाबाद पहुंची, जहां पर उन्होंने वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक स्थल इमामबाड़ा जवाहर अली खान मकबरा चौक एकदरा व तिनदरा का भी निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान मकबरा परिसर में गंदगी पाई जाने पर माहिरा नकवी भी नाराज हुई.उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मुतवल्ली की होती है लेकिन मुतवल्ली अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं और घरों में आराम कर रहे हैं. यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान माहिरा नकवी ने मोदी और योगी के विकास कार्यों की सराहना भी की .फ़ैज़ाबाद पहुंची माहिरा खान ने इमामबाड़ा स्थित जामा मस्जिद के अजा खाने में जियारत भी की. इस दौरान इमामबाड़ा में शिया उलेमाओं ने उनका स्वागत भी किया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के विकास कार्यों की निगरानी के लिए प्रदेश प्रभारी बनाई गई श्रीमती माहिरा ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शिया मुसलमानों के लिए मोदी और योगी सरकार बहुत पॉजिटिव कार्य कर रही है .
अल्पसंख्यक विकास कार्यों की प्रदेश प्रभारी व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की छोटी बहन माहिरा नकवी आज नवाबों के शहर फैज़ाबाद में मौजूद थीं
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों पर कोई शक नहीं किया जा सकता . उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यकों के विकास और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है . हमें उन योजनाओं का लाभ आम मुसलमानों तक पहुंचाना है उन्होंने कहा कि हम हक के लिए लड़ रहे हैं और मोदी तथा योगी सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है . माहिरा ने कहा कि कि कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो वास्तविक लोग तक नहीं पहुंच पाते बीच के लोग ही उस में अड़ंगा डाल देते हैं .इसलिए सही बात हम तक नहीं पहुंच पाती हैं . उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए पिछली सरकारों ने ईमानदारी से कोई कार्य नही किया . भारतीय जनता पार्टी सरकारों ने अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं चलाएं और जो कार्य शुरू किए हैं वह काबिले तारीफ है बस हमें भाजपा की नीतियों और उसके सिद्धांतों को समझने की जरूरत है . उन्होंने कहा कि हम हक के लिए लड़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हक पर चल रहे हैं . बताते चलें कि माहिरा नकवी भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की छोटी बहन है .
Published on:
30 Jun 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
