25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैजाबाद जंक्शन को को मिली स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट की सौगात रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किया लोकार्पण

फैजाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो स्वचालित सीढ़ी और एक लिफ्ट लगाई गई है, वही प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर भी एक लिफ्ट लगाई गई है

2 min read
Google source verification
Manoj Sinha inaugurated escalator and lift In Faizabad Junction

Maoj Sinha

फैजाबाद . मंगलवार की दोपहर धार्मिक नगरी अयोध्या में अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण योजना का शिलान्यास करने पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने फैजाबाद जंक्शन पर नवनिर्मित स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट का भी लोकार्पण किया . इस दौरान रेल राज्य मंत्री ने कहा की अयोध्या और फैजाबाद जंक्शन एक दूसरे के करीब है ,बड़ी संख्या में यात्री और श्रद्धालु फैजाबाद स्टेशन पर भी उतर कर अयोध्या जाते हैं . इसलिए फैजाबाद स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है, जिसके तहत दो करोड़ की लागत से फैजाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो स्वचालित सीढ़ी और एक लिफ्ट लगाई गई है, वही प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर भी एक लिफ्ट लगाई गई है ,प्रत्येक लिफ्ट की क्षमता 13 व्यक्तियों की है ,इसके अतिरिक्त स्टेशन पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई के लिए भी बजट पास किया गया है और इस दिशा में काम चल रहा है . समारोह कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी अतिथियों का रेल मंत्रालय के अधिकारीयों द्वारा स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया

फैजाबाद स्टेशन से हटेगी गुड्स साइडिंग 130.83 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्रेट टर्मिनल का हुआ शिलान्यास

रेल राज्य मंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए बताया कि फैजाबाद जंक्शन से थोड़ी दूरी पर सलारपुर स्टेशन के करीब 130.83 करोड़ की लागत से फ्रेट टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा ,जिससे वर्तमान में फैजाबाद में उपलब्ध गुड्स शेड से शहर में जाम की व्यवस्था से निजात मिलेगी और माल उतारने और चढ़ाने के लिए भी सुविधा होगी .इस पर टर्मिनल के लिए 75000 वर्ग मीटर भूमि पर 745 मीटर के 2 मेल लाइन और दो लूप लाइन बनाई जाएगी . लाइन संख्या 1 और 4 पर 600 मीटर लंबे उच्च स्तर के प्लेटफार्म माल उतारने के लिए 720 मीटर लंबी दो लूप लाइन, 40 मीटर चौड़े गुड्स प्लेटफार्म बनाए जाएंगे .इसके अतिरिक्त व्यापारियों के लिए स्वच्छ पेयजल साफ-सुथरे कमरे और माल उतरने वाले प्लेटफार्म पर शेड का निर्माण किया जाएगा , जिससे बरसात के दिनों में माल उतारने और चढ़ाने में कोई असुविधा ना हो . योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में राज्यसभा सांसद विनय कटियार फैजाबाद से भाजपा सांसद लल्लू सिंह अयोध्या विधानसभा से भाजपा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मिल्कीपुर से भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा बीकापुर से विधायक शोभा सिंह चौहान बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल बाराबंकी से भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे .