26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक : एक दोस्त को दुसरे दोस्त पर बुआ के साथ नाजायज़ रिश्तों का हुआ शक और फिर …

तीन नाबालिग लड़कों ने मिलकर कर दी अपने ही दोस्त की हत्या 6 हजार रुपये के लेनदेन और क्रिकेट के खेल का विवाद भी बनी वजह

2 min read
Google source verification
Minor boys killed in friend murder suspected of illegitimate relation

Faizabad Crime


फैजाबाद . जिले के ग्रामीण क्षेत्र हैदरगंज इलाके में एक 14 साल के किशोर की गला काट कर हुई निर्मम ह्त्या की वारदात का खुलासा फैजाबाद पुलिस ने कर दिया है . इस जघन्य हत्याकांड में कोई और नहीं बल्कि मृत किशोर के तीन नाबालिग दोस्त ही शामिल थे जिन्होंने महज 6 हजार रुपये के लेन देन , क्रिकेट के खेल के मामूली विवाद और बुआ से अवैध सम्बन्ध के शक में अपने ही दोस्त की जान लेकर कातिल बन बैठे और अब पुलिस की गिरफ्त में हैं . इस खूनी खेल में तीनों किशोरों ने एक किशोर की बांके से गला काटकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था ,पकडे गए तीनो आरोपियों तीनों किशोरों ने 6 हज़ार रुपये क्रिकेट के विवाद और बुआ के अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम दिया. मामला थाना हैदरगंज के कोरो राघोपुर का है जहां पर नए वर्ष के दिन एक 15 वर्षीय किशोर दिव्यांश का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत मिला था.पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए महज 72 घंटे के अंदर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने का दावा किया है .

तीन नाबालिग लड़कों ने मिलकर क्र दी अपने ही दोस्त की हत्या 6 हजार रुपये के लेनदेन और क्रिकेट के खेल का विवाद भी बनी वजह

वारदात की जांच में जुटी पुलिस ने जो कहानी वारदात के पीछे बतायी है वो बेहद चौकाने वाली है . संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये ये बताया है कितीनों किशोरों ने 15 साल के दिव्यांश की इसलिए हत्या कर दी कि दिव्यांश ने किशोर आरोपी से 6 हज़ार उधार लिए थे जिससे उसने मोबाइल खरीदा था और इसी के साथ ही पुराना क्रिकेट का विवाद भी चल रहा था. एक किशोर आरोपी को शक था किशोर दिव्यांश का अवैध संबंध उसकी बुआ से है. जिसको लेकर तीनों ने योजना बनाई और दिव्यांश को गन्ने के खेत के पास बुलाया और फिर उसकी तीनों ने बांके से गला काट कर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. 2 दिन से लापता चल रहे जब परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव गन्ने के खेत में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दिव्यांश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर शुरू कर दी जांच.जांच के दौरान पूछताछ में तीनों किशोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए और फिर हो गया हत्या का खुलासा.