10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video : फैजाबाद में बेहद ग़मज़दा माहौल में निकला मुहर्रम का जुलुस

पूरी दुनिया के लिए मिसाल है फैजाबाद की गंगा जमुनी तहज़ीब

2 min read
Google source verification
Muharram 2017 Celebrated In Faizabad News In Hindi

Muharram 2017

अनूप कुमार
फैजाबाद .धार्मिक नगरी अयोध्या और नवाबी शहर फैजाबाद की जुडवा गंगा जमुनी तहजीब को समेटे फैजाबाद शहर की आवाम ने एक बार फिर से आपसी प्यार भाईचारे की मिसाल कायम की है .रविवार को जब मां भगवती की विशाल विसर्जन शोभायात्रा और मुहर्रम में ताजिया को कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए निकाले जाने वाले जुलूस की तैयारियां पूरी कर शहर की सड़कों पर उतरे तो फ़ैज़ाबाद की गंगा जमुनी तहजीब जीवंत होती दिखी .एक ही दिन दोनों संप्रदाय के धार्मिक आयोजन होने के कारण प्रशासन के सामने भी असमंजस की स्थिति थी कि दोनों समुदाय के इस बड़े पर्व को सकुशल कैसे निपटाया जाए लेकिन पूर्व में ही दोनों समुदाय के लोगों द्वारा आपसी सहमति बनाए जाने के कारण दोनों ही संप्रदाय के त्योहार बेहद प्यार और आपसी भाईचारे के बीच निपटाए जा रहे हैं .

पूरी दुनिया के लिए मिसाल है फैजाबाद की गंगा जमुनी तहज़ीब

रविवार की सुबह बेहद गमजदा माहौल में फैजाबाद चौक इलाके से कर्बला को जाने के लिए ताजियों का जुलूस निकला या हुसैन की सदाओं के बीच दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए मुस्लिम युवाओं ने तिरंगे झंडे लहराते हुए अपने पर्व को मनाया इस मौके पर स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से के साथ जुटा रहा और पहले से तय किए गए समय के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मां भगवती की विसर्जन शोभायात्रा के लिए निर्धारित समय पर मोहर्रम का जुलूस निकालकर कर्बला की ओर रवाना कर दिया . जिससे मां भगवती की विशाल विसर्जन शोभायात्रा के लिए मार्ग भी खाली हो गया जिस पर दोपहर बारह बजे के बाद माँ जगत जननी की विशाल विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी . दोनों संप्रदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे और प्रेम का जो संदेश दिया है वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है .बताते चलें कि फैजाबाद में शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम के मौके पर ताजियों को सुपर्दे ख़ाक करने के लिए कर्बला तक जुलूस निकाला जाता है यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा और फैजाबाद के चौक ,रीड गंज ,साहब गंज ,अमानीगंज होते हुए बेहद गमगीन माहौल में कर्बला की सरजमी की तरफ रवाना हुआ