
National voter day 2018
फैजाबाद . ‘‘जागो रे जागो देश के मतदाता‘‘ राग के साथ फैजाबाद में शुरू हुआ मतदाता जागरूकता अभियान, राजकीय इण्टर कालेज के प्रागंण मे जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने उपस्थित छात्र/छात्राओ तथा मतदाता को शपथ दिलाई ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, सामुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें,‘‘ इस मौके पर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘हमारा भारत देश विश्व में तभी शक्तिशाली देश बन सकता है जब हम सभी एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत करते हुए अच्छी सरकार का चुनाव करें‘‘. लोकतंत्र को मजबूत करने व सही सरकार के चुनाव हेतु जरूरी है अधिक से अधिक मतदान और अधिक से अधिक मतदान के लिए आवश्यक है मतदाता सूची में आपका नाम होना. उन्होने आगे बताया कि चुनाव आयोग समय-समय पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु अभियान चलाता है. जिसमें नये मतदाताओ के नाम जोड़ने से लेकर मतदाता सूची मे कोई गड़बडी हो तो उसे संशोधित करने के साथ मृतक व्यक्तियों के नाम को हटाया जाता है. वर्तमान में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है आप सभी अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0 से मिलकर अपना, अपने परिवार तथा आस-पास का नाम अंकित करायें.
पहली बार मतदाता बने युवाओं के चेहरे पर दिखी रौनक कहा देश के विकास के लिए करेंगे अपने मत का प्रयोग
इस अवसर पर पहली बार बने मतदाता बनी शगुफ्ता अंसारी, जैनब जमीमा, असद अंसारी, गौरी मिश्रा, शुभम, सौरभ पाल, मो0 शमीर, मृदुक कुमार, मो0 हातिब, अभय राव, विशाल, सायना बानो, मुसीद कुरैशी एवं सना बानो को मतदाता पहचान पत्र कार्ड वितरित किया गया है सभी तहसीलो में उप जिलाधिकारी द्वारा भी नये बने मतदाताओ को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जायेगा.इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 अयोध्या विधानसभा की अलकारानी, मो0 तनवीर, श्रीमती उषादेवी, जरीला बेगम व गोसाईगंज की सविता को जिलाधिकारी ने बैच, डायरी कलम व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.उपरोक्त के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्र, छात्राओ को भी सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र दिया. कार्यक्रम के पश्चात् विभिन्न स्कूल की छात्र, छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त हुई. इस अवसर पर सूचना विभाग की प्रतिमा यादव एण्ड पार्टी द्वारा देशभक्ति व मतदाता जागरूकता गीत से लोगो को जागरूक किया गया .
Published on:
25 Jan 2018 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
