
भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना के साथ नव्य अयोध्या योजना की होगी शुरुवात
सत्य प्रकाश
अयोध्या : भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सरयू घाट पर श्री राम की भव्य 108 मीटर की प्रतिमा बनने वाले नव्य अयोध्या के पास लगाया जाना प्रस्तावित हो गया है जिसके अनावरण के साथ नव्य अयोध्या की आधार शिला भी रखी जा सकती है मूर्ति स्थापना के लिए शासन से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए हायर किये गए आर्किटेक्टों अयोध्या पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया ऐसा माना जा रहा है इस वर्ष दीपोत्सव पर ही इस मूर्ति का अनावरण किया जाएगा जिसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है.
राम घाट के पास लगेगी भगवान श्री राम 108 मीटर लम्बी मूर्ति
अयोध्या में पूर्व दीपोत्सव के आयोजन के दौरान सरयू तट पर 108 मीटर भगवान श्री राम की प्रतिमा की स्थापना के साथ चर्चा के साथ 133 करोड़ के लागत से अयोध्या को सवारने के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया था तथा साथ ही पुरानी अयोध्या के बगल एक नई अयोध्या बसाने के विषय पर भी विचार चल रहा था, इन सभी कार्य योजना को मूर्ति रूप देने का काम जोरो पर चल रहा है साथ ही माना जा रहा है कि नव्य अयोध्या बनाने की योजना का आधारशिला भी भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति लगाने साथ शुरू किया जायेगा. जो कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिमा का अनावरण हो सकता है इस प्रतिमा को लागने के लिए अयोध्या पहुचे अधिकारियो ने nh28 के पास तीन स्थानों पर जमीनो चिन्हित किया है.
मूर्ति स्थापना के साथ रखी जाएगी नव्य अयोध्या की आधारशिला
इस निरिक्षण के दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि इस कार्य योजना के लिए छह हेक्टेयर भूमि की जरुरत है। जिसके लिए सर्वे बंदोबस्त के राजस्व कर्मी अभिलेखों की जांच कर जमीन के बारे में अपनी रिपोर्ट देंगे उसके बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.तथा बताया कि इस योजना के लिए 36 मीटर का पैडस्टल बनाया जाएगा क्यों कि यह 108 मीटर की राम की प्रतिमा का निर्माण कार्य जन सहयोग से कराया जाएगा. इस जन सहयोग के लिए गैर सरकारी स्तरों से करने का कार्य शुरू हो चुका है वहीँ मीरापुर द्वाबा मांझा क्षेत्र में पड़ने वाले इन स्थानों को लेकर सहायक चकबंदी अधिकारी कमाल अहमद ने राजस्व गांव सर्वे बंदोबस्त विभाग के पास इसकी जानकारी होने को दी. इसी के चलते सर्वे विभाग के राजस्व कर्मियों को चयनित स्थानों से सम्बन्धित भूमि के रिकार्डों को खंगाला जा रहा है। .
Published on:
22 Jul 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
