
Neta Ji subhash chandra bose
फैजाबाद . देश की आजादी के लिए चल रहे स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अहम भूमिका निभाते हुए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं जयंती फैजाबाद में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई . इस मौके पर फैजाबाद शहर के चौक क्षेत्र स्थित सैन्य स्मृति स्थल से भव्य जुलूस निकाला गया जो रिकाबगंज जिला अस्पताल सिविल लाइन मार्ग के जरिए नगर निगम कार्यालय फैजाबाद परिसर तक पहुंचा .जहां पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जुलूस में शामिल संभ्रांत लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी . इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच के संयोजक शक्ति सिंह सहित नगर के अन्य सभ्रांत जन मौजूद रहे .
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच बीते सप्ताह भर से आयोजित कर रहा है विविध आयोजन
इस विशाल शोभायात्रा में नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया और भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने दर्शकों का आकर्षण चुराया . आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं जयंती के मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र ने गुप्तार घाट के किनारे एकत्र होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 23 जनवरी की तिथि को राष्ट्र दिवस घोषित करने की मांग की . इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनुयायियों ने नेताजी के जीवन और उनके कृतित्व व्यक्तित्व को बच्चों की शिक्षा के पाठ्यक्रम में लाने की मांग की . जिससे आने वाली पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में जान सके . बताते चलें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती सप्ताह के मौके पर पिछले 7 दिनों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए .इसी कड़ी में 23 जनवरी को विशाल जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें नगर के संभ्रांत व्यक्ति शामिल हुए .
Published on:
23 Jan 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
