मोदी सरकार के डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत डाक विभाग बनेगा पेपरलेस
फैजाबादPublished: Jul 11, 2018 12:53:18 pm
फैजाबाद के प्रधान डाकघर में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) का समारोह के दौरान हुआ शुभारम्भ


Post Office Faizabad
फैजाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के डिजिटल इण्डिया अभियान से अब डाकघर भी जुड़ेंगे, डाकघरों में कोर बैंकिंग, कोर इंश्योरेंस और दर्पण प्रोजेक्ट के बाद आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के भाग के रूप में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) आरम्भ किया है. सीएसआई प्रोजेक्ट लागू होने से सभी सेवाओं के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा जिसके द्वारा ग्राहकों को अच्छी और त्वरित सेवाएं मिलेंगी. उद्घाटन समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र ने फैजाबाद प्रधान डाकघर में "कोर सिस्टम इंटीग्रेटर" का शुभारम्भ किया . डाक निदेशक श्री यादव ने ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग की सीएसआई जनरेटेड रसीद भी दिया . इस मौके पर सीनियर पोस्टमास्टर सुरेंद्र, सहायक डाक अधीक्षक एके सिंह, आर. के यादव, मनोज कुमार, सिंकू रावत, सोने लाल, रोहित कुमार, शोभनाथ यादव, राजेश कुमार, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, गौरी शंकर सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.