
पीएम मोदी की इस योजना से साल 2022 तक हर गाँव हर घर में पहुंचेगी 24 घंटे बिजली
फैजाबाद : सांसद लल्लू सिंह ने जिलाधिकारी सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के इच्छानुसार 2022 तक हर किसी को 24 घण्टे बिजली सप्लाई मिलनी चाहिए . विद्युत सप्लाई के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाने के दिशा में तीव्र गति से कार्य करें. जिन मजरो का विद्युतीकरण हो गया है उन मजरो को उर्जीकृत करना सुनिश्चित करें तथा कोई मजरा छूटने न पाये.
बैठक में अवगत कराया गया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य ज्योति योजना 11वां प्लान में फर्म द्वारा कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य ज्योति योजना 12वां प्लान में मेसर्स जैक्शन लिमिटेड द्वारा 1230 मजरो का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है, 1094 मजरो का ऊर्जीकरण किया जा चुका है एवं उसकी एनओसी भी प्राप्त हो गयी है एवं 11744 बीपीएल कनेक्शन निर्गत किया जा चुका है. उन्होनें बताया कि अब तक फर्म द्वारा 113 मजरो का विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा किया जा चुका है एवं 37 मजरो का ऊर्जीकरण व 568 बीपीएल कनेक्शन निर्गत किया गया है .
पं0 दीनदयाल उपाध्या ग्राम्य ज्योति योजना (डी0डी0यू0जी0जे0वाई0 नवीन) के अन्तर्गत बताया गया कि मेसर्स अशोका बिल्डकान द्वारा 100 मजरो का कार्य पूर्ण कर लिया गया है 30 मजरा ऊर्जीकृत कर दिया गया है, 38 मजरो का एनओसी प्राप्त किया जा चुका है, इस योजना के अन्तर्गत 290 बीपीएल संयोजन निर्गत किया गया है तथा डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के अन्तर्गत नये 33/11 केवी उपकेन्द्र का निर्माण किया जाना है जिसमें तुलसमपुर, टन्डौली, भदरसा, नाका दुर्गापुरी, दिलासीगंज, चिर्रा मोहम्मदपुर एवं बीपी मवई उपकेन्द्रो का निर्माण करने का अनुबन्ध मेसर्स दिव्यांश कान्ट्रेक्शन लि0 को हुआ है, फर्म द्वारा तुलसमपुर, बीपी मवई, नाका दुर्गापुरी को ऊर्जीकृत किया जा चुका है एवं दिलासीगंज उपकेन्द्र को टेप कर ऊर्जीकृत कर दिया गया है. भदरसा, चिर्रा मोहम्मदपुर व दिलासीगंज में रेलवे क्रांसिंग का आ रही है जिस हेतु अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय को पत्र द्वारा सूचित किया गया है तथा डीआरएम लखनऊ से रेलवे क्राॅसिंग की अनुमति हेतु मुलाकात की गई. डीआरएम लखनऊ द्वारा आवश्वानस दिया गया है कि शीघ्र ही अनुमति दी जायेगी.
आई0पी0डी0एस0 योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि फर्म को नगर क्षेत्र/नगर पंचायत में कार्य कराने हेतु एलओआई निर्गत की गयी है, जिसमें फैजाबाद-एल0टी0 एबी केबिल लगाने का कार्य एवं परिवर्तक स्थापना, अयोध्या में 33/11 केवी नये उपकेन्द्र का निर्माण एवं लाइन कार्य, रूदौली में एल0टी0 एबी कार्य व परिवर्तक स्थापना कार्य, गोसाईगंज में 33/11 केवी नये उपकेन्द्र का निर्माण एवं लाइन निर्माण, कैण्टोमेन्ट बोर्ड फैजाबाद में 33/11 केवी नये उपकेन्द्र का निर्माण, भदरसा में क्षमता वृद्धि का कार्य भदरसा उपकेन्द्र पर 5 एमवीए पावर परिवर्तक स्थापना तथा बीकापुर में 33/11 केवी के नये उपकेन्द्र का निर्माण प्रस्तावित है. गोसाईगंज उपकेन्द्र का कार्य पूर्ण कर ऊर्जीक कर दिया गया है तथा एक फीडर लोड पर ले लिया गया है. अयोध्या उपकेन्द्र के सिविल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. लाइन का कार्य प्रगति पर है. कैन्टोमेन्ट बोर्ड उपकेन्द्र निर्माण हेतु भूमि का चयन प्रक्रिया में है. मुख्य अभियन्ता द्वारा इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को शहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन के लिये लिखा गया है जिससे की आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत अंतिम चरण में उपकेन्द्र का निर्माण हो सके. इस पर सांसद लल्लू सिंह नगर निगम में कार्य समयबद्ध न होने के कारण नराज होते हुये सत्यसाई बिल्डर्स के भुगतान रोकने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये.
सांसद लल्लू सिंह ने सौभाग्य योजना ‘‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना‘‘ की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों से कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान किया दावा
सांसद लल्लू सिंह ने सौभाग्य योजना ‘‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना‘‘ के समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की मंशा सभी घरो तक बिजली पहुंचाना है जहां अभी तक बिजली नही पंहुची है, वहां विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किये जायें, ऐसे सभी निर्धन परिवारो को बिजली कनेक्शन दिये जायेें जिनके पास अभी तक कनेक्शन नही है इस योजना का लाभ गांव के साथ-साथ शहर के लोगो को भी मिले. बैठक में अवगत कराया गया कि सौभाग्य योजना‘‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना‘‘ के अन्तर्गत बी0पी0एल0 धारको को निःशुल्क व ए0पी0एल0 कार्ड धारको 50 रू0 की 10 आसान किश्तो में, जिसका भुगतान विद्युत बीजक में सम्मिलित करते हुये लिया जायेगा, के अन्तर्गत सौभाग्य योजना में अब तक मेगा कैम्पों के माध्यम से बीपीएल के 5373 कनेक्शन व एपीएल के 12738 कनेक्शन निर्गत किये गये है जनपद फैजाबाद के अन्तर्गत अब तक मेगा कैम्पों के माध्यम से कुल 18111 संयोजन निर्गत किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सौभाग्य मेगा कैम्प का आयोजन किया जाता है. जिसमें अब तक 1058 संयोजन सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क दिया जा चुका है. सौभाग्य योजना ‘‘प्रधानमंत्री सहज हर घर योजना‘‘ के अन्तर्ग जनपद फैजाबाद के सभी ग्राम/मजरो में आवश्यकतानुसार विद्युतीकरण करके प्रत्येक घर को ऊर्जीकृत किया जायेगा. सौभाग्य योजना का कार्य मेसर्स बजाज इलेक्ट्रिकल को आंवटित कर दिया गया है.
Published on:
29 Jul 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
