
पीएम आवास योजना में घर दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर लूट ली महिला की इज्ज़त
फैजाबाद : फैजाबाद से एक शर्मनाक खबर सामने आई है जिसमे प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लूट ली गई महिला की अस्मत। प्रधान समेत गांव के ही 3 लोगों पर लगा गैंगरेप का आरोप। गैंगरेप के बाद भी महिला को नहीं मिला आवास।महिला के पति को गुमराह कर पत्नी से किया गैंगरेप।जंगल में हुआ गैंगरेप।पति को भेज दिया जिला मुख्यालय प्रधानमंत्री आवास का आवेदन जमा करने। रास्ते में रोका पत्नी को ले गए जंगल।फिर हुआ हैवानियत का खेल। आरोप है कि यह घिनौना खेल गांव के कई महिलाओं से खेला गया।
फैजाबाद में सामने आया दिल दहला देने वाला मामला प्रधान समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज दो गिरफ्तार
मामला रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई थाना के शेरपुर गांव का है जहां पर रहने वाला एक ग्रामीण काफी दिनों से प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम प्रधान की गणेश परिक्रमा कर रहा था।इसी बीच ग्राम प्रधान तेज तिवारी रमेश लोधी और गांव के ही दबंग अमरेश मिश्रा की नजर महेश यादव की पत्नी पर पड़ी | जिसके बाद शुरू हुआ प्रधानमंत्री आवास के नाम पर घिनौना खेल।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए ग्राम प्रधान तेज तिवारी ने पीड़िता और उसके पति को रुदौली तहसील भेजा। तहसील में मिले अमरेश मिश्रा और रमेश लोधी दोनों ने पति पत्नी को गुमराह कर पति को यह कहकर जिला मुख्यालय भेज दिया कि आप जाइए प्रधानमंत्री आवास का आवेदन जमा करना है और उसकी पत्नी को रुदौली तहसील में ही रोक लिया।शाम ढलने के बाद दोनों ने जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर महिला को बिठा लिया और फिर ले गए मवई थाना क्षेत्र के बनमऊ जंगल में। बनमऊ जंगल में महिला को गिरा दिया गया महिला विरोध ना कर सके इसके लिए रमेश लोधी ने उसका हाथ पकड़ रखा था और अमरेश मिश्रा अपनी जिद पूरी कर बैठा और महिला की अस्मत को तार-तार कर दिया। उसके बाद रमेश लोधी ने भी महिला के साथ बलात्कार किया।
बेहद संगीन हैं आरोप पहले भी मदद के नाम पर महिलाओं की इज्ज़त के साथ खेलते रहे हैं आरोपी
जब पीडिता का पति फैजाबाद मुख्यालय से लौटकर बाबा बाजार चौराहे पर पहुंचा तो काफी देर इंतजार के बाद दोनों ने उसकी पत्नी को उसके पति के हवाले किया।पत्नी ने ये बात उस समय तो नहीं बताई लेकिन जब देर रात घर पहुंची तो रो रो कर हैवानियत की सारी दास्तान अपने पति से बयां कर दी। ठीक उसी समय पीडिता के पति ने यूपी हंड्रेड को फोन कर पुलिस बुला ली जिसके बाद में पुलिस ने ग्राम प्रधान तेज तिवारी रमेश लोधी व अमरेश मिश्रा के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने अमरेश मिश्रा रमेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ग्राम प्रधान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोप यह भी लगा है की प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर गांव की कई महिलाओं से इस तरह का घिनौना खेल खेला गया लेकिन लोक लाज के भय के कारण महिलाओं ने आवाज नहीं उठाई।
Published on:
30 Sept 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
