8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संघ नेता इन्द्रेश ने मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड पर दिया बड़ा बयान कहा खत्म हो रहा है अस्तित्व

हाजी महबूब ने भी एक बार फिर से श्री श्री रविशंकर के प्रयासों पर सकारात्मक टिप्पणी ने सलमान नदवी के बयान के महत्व को बढ़ा दिया है

2 min read
Google source verification
RSS Leader Indresh Ji Latest Statment On Muslim Personal Law Board

फैजाबाद . एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे संघ के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश जी ने बीते कुछ दिनों से आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड में चल रही खींचतान पर बड़ा बयान दिया है . संघ नेता इन्द्रेश ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संस्था इस्लाम से सेंशन ली हुई संस्थान नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो देश ही नहीं दुनिया में जहां मुसलमान होते वहां यह संस्था होती लेकिन ऐसा नहीं है . भारत में सन 1975 में जब देश का मुसलमान कांग्रेस से नाराज हुआ और अन्य दलों की तरफ झुका उस समय मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड नाम की ऐसी सस्था का गठन किया गया जिसे मुसलमानों के हित में काम करने वाला संगठन बताया गया ,लेकिन इस संगठन ने मुसलमानों के हित में आज तक कोई काम नहीं किया इसलिए आज के वक्त में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड अपनी अहमियत खो चुका है ,देश का मुसलमान अब जागरूक और पढ़ा लिखा हो रहा है और वह देश के विकास के बारे में सोच रहा है . वहीँ राम मंदिर विवाद में सुलह समझौते के प्रयास पर संघ नेता इन्द्रेश ने कहा कि इसके लिए अन्य सामाजिक संस्थाएं और साधु संत जो प्रयास कर रहे हैं वह बेहतर है और उनमे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का भी एक नाम है .मेरा उनसे कहना है कि वह राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समुदाय को समझाएं ,बाबर के नाम पर देश में कहीं भी मस्जिद ना बने इस पर बात करें .


हाजी महबूब ने भी एक बार फिर से श्री श्री रविशंकर के प्रयासों पर सकारात्मक टिप्पणी ने सलमान नदवी के बयान के महत्व को बढ़ा दिया है

हाजी महबूब ने एक बार फिर से श्री श्री के प्रयासों को सराहा है हाजी महबूब ने बीते दिनों कहा कि श्री श्री मेरे घर आए थे उस समय मैंने उसे साफ-साफ कहा था कि आप आए हैं आपका स्वागत है आपने अपनी बात कही है सुलह समझौता एक अच्छा रास्ता हो सकता है लेकिन हम मस्जिद की जमीन नहीं छोड़ सकते ,सन 1992 से लेकर आज तक श्री श्री कभी समझौते की बात लेकर अयोध्या नहीं आए थे अब आए हैं अगर उनके जरिए समझौता हो जाता है तो अच्छी बात है ,हमने श्री श्री रविशंकर से भी यही कहा था कि अयोध्या का मुसलमान चाहता है कि मस्जिद की जमीन को छोड़कर हिंदू मंदिर बनाना चाहे तो हमें कोई एतराज नहीं है वह जमीन विवादित है और उस जमीन पर मुकदमा चल रहा है बिना कोर्ट का फैसला आए वहां पर कोई भी कोई निर्माण नहीं कर सकता .बताते चलें कि सुलह समझौते की मुहीम में श्री श्री ने आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड में के वरिष्ठ सदस्य सलमान नदवी को लेकर ही नए सिरे से पहल शुरू की थी लेकिन उन्हें बोर्ड से निकाले जाने और उनका विरोध होने के कारण प्रयास ठंडा पड़ गया था लेकिन एक बार फिर से इस कोशिश में नयी ऊर्जा आ गयी है .