18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिल के गंदे पानी से तबाह हो रही किसानो की फसलें सपा करेगी आन्दोलन

पूर्व मंत्री पवन पांडे ने योगी सरकार को दी चेतावनी अगर नही हुई किसानो को मदद तो खड़ा करेंगे बड़ा आन्दोलन

2 min read
Google source verification
Samajvadi Party Faizabad Protest against Yash Paper Mill Pollution

Samajvadi Party Faizabad

फैजाबाद : जिले के अयोध्या कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दर्शन नगर इलाके में स्थित यश पेपर मिल से रोजाना निकलने वाले गंदे पानी और अपशिष्ट से इलाके के लोगों का जीना दुश्वार है . ये समस्या कोई नयी नहीं बल्कि दशकों से लोग इस समस्या से आहत हैं और सर्कार और प्रशाशन से मदद की मांग कर रहे हैं . लेकिन हर बार किसानो और ग्रामीणों को सिर्फ आश्वाशन से ही काम चलना पड़ा है . आलम ये है कि मिल से निकलने वाला गन्दा और जहरीला पानी खेतों में जमा होता है जिसके कारण खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है और जो फसलें इन खेतों में होती हैं वो कुप्षित रहती हैं और उनका प्रयोग सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है . इतना ही नहीं मिल से निकलने वाले गंदे और बदबूदार पानी से इलाके के लोगों का जीना दुश्वार है . मिल के प्रदूषित पानी के नाले को जिला प्रशासन ने खुलवाकर किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन प्रदूषित पानी से जलमगन हो गई है . अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है और एक बड़े आन्दोलन की चेतावनी दे दी है .

पूर्व मंत्री पवन पांडे ने योगी सरकार को दी चेतावनी अगर नही हुई किसानो को मदद तो खड़ा करेंगे बड़ा आन्दोलन

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए सपा के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि फैजाबाद अंबेडकरनगर मार्ग पर दर्शननगर के पास यश पेपर मिल के प्रदूषित पानी के नाले को किसानों ने मेढ़ से बांध दिया था जिससे पानी इकट्ठा हो रहा था.यश पेपर मिल प्रबंधन की शिकायत पर एसडीएम सदर ने नाले को खुलवा दिया जिसके बाद प्रदूषित पानी किसानों के सैकड़ों बीघे फसल में फैल गया. इस प्रदूषित पानी को लेकर किसानों के पक्ष में समाजवादी पार्टी ने आंदोलन का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि 15 दिन के अंदर अगर नाले को बंद नहीं किया गया तो हजारों किसानों को लेकर समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी. दरअसल यश पेपर मिल का यह नाला पिछले 30 से 35 साल पहले किसानों की जमीन पर बना दिया गया था और किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया गया और अब हालात यह है कि किसानों की जमीन पर बने नाले से निकलता हुआ जहरीला पानी अब किसानों के लिए जान का दुश्मन बन गया है . इस जहरीले पानी को पीने से जानवर भी मर रहे हैं.फसलें भी सूख जा रही हैं ,लेकिन जिला प्रशासन जबरदस्ती बंद नाली को खुलवा दिया . जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. यश पेपर मिल से निकलने वाले प्रदूषित पानी से आसपास के 6 गांव के सैकड़ों बीघा जमीन प्रभावित होती है. इन पीड़ित किसानों में सपा के पूर्व विधायक अभय सिंह भी हैं जिनकी फसल इस प्रदूषित पानी से प्रभावित होती है .