24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : किन्नर गुलशन बिंदु होंगी अयोध्या नगर निगम से सपा की उम्मीदवार

पूर्व में विधायक और पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं गुलशन बिंदु लेकिन नही मिली थी सफलता

2 min read
Google source verification
Samajwadi Party announces Gulshan Bindu candidate Aydhya Nagar Nigam

Gulshan Bindu Kinnar

फैजाबाद . उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद सियासी दलों ने भी चुनाव से जुड़ी हुई तैयारियों को रफ्तार दे दी है .इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश प्रदेश के 7 नगर निगमों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है . पहली बार नगर निगम का तमगा पाने वाली धार्मिक नगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी ने किन्नर गुलशन बिंदु को अपना प्रत्याशी बनाया है . बताते चलें कि समाजवादी पार्टी की जिला इकाई लंबे समय से महापौर पद के प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी और लंबे मंथन के बाद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जिला इकाई द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर कुछ ही दिन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुई किन्नर गुलशन बिंदु को अपना प्रत्याशी बनाया है .

पूर्व में विधायक और पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं गुलशन बिंदु लेकिन नही मिली थी सफलता

आपको बताते चलें गुलशन बिंदू इससे पूर्व भी साल 2012 में अयोध्या विधानसभा से विधायकी का चुनाव लड़ चुकी है और जनता के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल करते हुए उन्होंने अयोध्या विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे पांच बार के विधायक लल्लू सिंह का वोट काटने का काम किया . जिसकी वजह से सपा कैंडिडेट तेज नारायण पांडेय पवन ने पहले ही प्रयास में भगवा दुर्ग को ध्वस्त कर दिया था और विधायक बने थे . जिसके बाद पूर्व में हुए नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद फैजाबाद में पालिका अध्यक्ष पद के लिए भी गुलशन बिंदु अपनी किस्मत आजमा चुकी है लेकिन कमोवेश दोनों ही बार किन्नर गुलशन बिंदु को सफलता हाथ नहीं लगी है .

हर बार निर्दल के रूप में आजमाया सियासत में भाग्य इस बार मिल गया है साइकिल का साथ

लंबे समय से निर्दलीय राजनीति से जुड़ी गुलशन बिंदु को साल 2017 के नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है और इस बार साइकिल की सवारी कर गुलशन बिंदु नगर निगम अयोध्या से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनी है . जनता के बीच गुलशन बिंदु कितनी लोकप्रियता हासिल कर पाती हैं यह तो चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन अन्य पार्टियों के लिए गुलशन बिंदु बड़ी चुनौती के रूप में साबित हो सकती हैं . इसके अतिरिक्त सपा ने प्रदेश के 6 अन्य नगर निगमों में मेरठ नगर निगम से -श्रीमती दीपू मनेठिया बाल्मीकि , बरेली से -डॉ आई एस तोमर ,मुरादाबाद से -यूसुफ अंसारी ,अलीगढ़से - श्मुजाहिद किदवई ,झांसी से - राहुल सक्सेना ,गोरखपुर से -राहुल गुप्ता समाजवादी पार्टी से महापौर पद के उम्मीदवार होंगे .