23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरयू घाट पर दीप प्रज्वलन कर स्वर्गीय अटल को दी गई श्रद्धांजलि

राम नगरी अयोध्या में सरयू घाट पर दीप प्रज्वलन व दीपदान कर दी गई श्रद्धांजलि

2 min read
Google source verification
patrika ayodhya

पञ्च तत्व में विलय हुए अटल तो सरयू घाट पर जलाये गए दीप

अयोध्या : भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद पुरे देश से श्रद्धांजलि देने लाखो की संख्या में लोग दिल्ली पहुच रहे थे वहीँ आज जहाँ दिल्ली के राजघाट पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के शरीर का अंतिम संस्कार किया गया तो वहीं दूसरी तरफ राम नगरी अयोध्या में सरयू घाट पर श्रद्धांजलि के लिए दीप प्रज्वलित व दीपदान किया गया।

सरयू घाट पर किया गया दीपदान

अयोध्या के सरयू घाट पर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के श्रद्धांजलि के लिए घाटो के किनारे मोमबत्ती जलाकर चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया जिसके बाद सरयू की महाआरती उतारी गई तथा दीपदान किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के आत्मा को शांति मिले इस दौरान अयोध्या विधायक बीजेपी के कार्यकर्ताओ सहित भारी मात्रा में नव युवक भी मौजूद रहे.

पञ्च तत्व में विलय हुए अटल

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज इस देश के रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के शरीर का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया, उनकी आत्मा को शांति मिले इसलिए सरयू घाट पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया गया है. अटल जी के कार्यो से आज भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम पर है. हम ईश्वर से कामना करते है कि उनकी आत्मा की शांति प्रदान हो.

देश के महापुरुष थे अटल

शशि कांत दास ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व्यतित्व से धनी थे , वह देश के प्रधानमंत्री के साथ अच्छे कवि भी थे और आजीवन ब्रम्हचार्य रह करके देश की सेवा के लिए अपना तन मन धन सभी समर्पित किया और ऐसे महापुरुष कम होते है इसलिए आज सरयू घाट के किनारे इनको श्रद्धांजलि अर्पित करते है.

इस दौरान अयोध्या विधायक वेद गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक मिश्रा, शशिकांत दास, रामपति पाण्डेय, संजय शुक्ला, साकेत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अजय मोहन श्रीवास्तव, महंत अर्जुन दास, कनक बिहारी, श्री कान्त, दुर्गेश कुमार, अलोक मिश्रा, राहुल, अजय, विवेक कुमार, के साथ सैकड़ो लोग शामिल हुए.