
Saryu Flood News
फैजाबाद : धार्मिक नगरी अयोध्या और जुड़वा शहर फैजाबाद किनारे से होकर बहने वाली पवित्र सरयू नदी की लहरें इन दिनों बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं . दिन प्रतिदिन सरयू नदी के जलस्तर में इजाफा हो रहा है . जिसके चलते नदी के किनारे तटीय इलाकों में तबाही जैसे मंजर पैदा हो रहे हैं . केंद्रीय जल आयोग अयोध्या की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की दोपहर अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी . वही आने वाले कुछ घंटों में नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है . सरयू नदी के बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने तराई क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के निर्देश दिए हैं . वही जिन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है और जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बंटवाई जा रही है .
फैजाबाद के तीन तहसीलों में रुदौली,सोहावल और सदर तहसील के कई गाँवों में भरा पानी
इस बीच फैजाबाद की 3 तहसीलों में रुदौली ,सोहावल और सदर तहसील के कई गांव में पानी भर गया है . रुदौली तहसील के 78 परिवार बाढ़ की चपेट में आकर बेघर होने की कगार पर है. जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक ने अधिकारियों के साथ रुदौली क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का भी दौरा किया है और बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है . बुधवार की दोपहर अयोध्या में केंद्रीय जल आयोग की माप के अनुसार सरयू नदी खतरे का निशान 92.730 सेंटीमीटर से ऊपर 93.210 सेंटीमीटर पर बह रही थी . नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के तराई इलाकों में माझा क्षेत्र से लेकर बिल्वहरी घाट तटबंध तक नदी की लहरें लोगों के जेहन में खौफ पैदा कर रही हैं . बाढ़ कार्य खंड के अधिशासी अभियंता जे पी यादव ने बताया कि पहाड़ों की भारी बारिश के कारण जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है . हालांकि बेहद संवेदनशील रौनाही तटबंध और अन्य बाढ़ चौकियां अभी सुरक्षित है फिर भी नदी के लगातार बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए लोगों को आगाह कर दिया गया है .
Published on:
08 Aug 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
