
SDM Rudauli
फैजाबाद . आमतौर पर एयर कंडीशन दफ्तरों में बैठकर हुकुम चलाने वाले अफसरों का अंदाज़ तो हर किसी ने देखा है लेकिन जब अपने दफ्तर से निकल कर कोई अधिकारी जनता के बीच जाता है और उसकी समस्या को समझने के लिए उनके बीच शामिल हो जाता है तो जाहिर तौर पर वो अधिकारी जनता के बीच अपनी एक सराहनीय छवि बनाने में सफल होता है . ऐसे ही एक अधिकारी है फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली के एसडीम पंकज सिंह जो अपनी सेवा भावना और अपनी कार्यप्रणाली को लेकर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं ,फरियादियों की फ़रियाद सुनकर तत्काल कार्यवाही करना और जनता के लिए लाभकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर प्रयत्नशील रहने वाले रुदौली के एसडीम पंकज सिंह ने एक ऐसा काम किया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग इस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं .एसडीम साहब ने न सिर्फ स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ जमीन में बैठकर खाना खाया बल्कि बच्चों को मिठाइयां भी बंटवाई .
मासूम बच्चों के साथ जमीन में बैठ गए फैजाबाद के रुदौली के एसडीम पंकज सिंह
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर गुणवत्ता और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच करने के लिए रुदौली के एसडीम पंकज सिंह अचानक प्राथमिक विद्यालय मवई प्रथम व मवई द्वितीय पहुँच गए जहाँ उन्हें प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक दीपांकर अनुपस्थित मिले वहीँ एसडीम साहब ने बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता पार्खने के लिए रसोई घर को देखा एसडीम साहब इतने से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने बिना हिचक जमीन में बच्चों के साथ अपना आसन जमा लिया और बच्चों के साथ ही बैठकर बच्चों को मिलने वाले मिड डे मिल खाने को खाया ,ये देख स्कूल में मौजूद कर्मचारी भी हैरान रह गए वहीँ छोटे छोटे बच्चे भी एसडीम साहब के साथ भजन कर बेहद खुश नज़र आये . भोजन के बाद रजिस्टर जांच में ये पता चला कि मीनू के हिसाब से बच्चों को चावल और प्रोटीन युक्त सब्जी होना चाहिये था लेकिन इसकी जगह पर चावल और बैगन की सब्जी मिली उप जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए उपस्थित अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी और कहा कि भविष्य में यदि मीनू के हिसाब से बच्चो का भोजन नहीं बना तो कार्रवाई की जायेगी .
Updated on:
17 Dec 2017 03:09 pm
Published on:
17 Dec 2017 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
