24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तैयारी : अयोध्या के विश्वप्रसिद्ध चैत्र राम नवमी मेले में परिवहन विभाग उतारेगा बसों का बेड़ा

लगभग 100 बसें श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी गंतव्य स्थान तक रामनगरी से हर शहर के लिए उपलब्ध होगी बस

2 min read
Google source verification
Transport Department UP To arrange buses at Ramnavmi mela Ayodhya

Ram Navami Mela Ayodhya

फैजाबाद : इस बार अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध चैत्र राम नवमी मेले के मद्देनज़र परिवहन विभाग विशेष व्यवस्थाएं कर रहा है . क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन निगम फैजाबाद एस0के0 शर्मा ने बताया कि बीते वर्षो की तरह इस वर्ष 2018 में चैत्र राम नवमी मेला दिनांक 18 मार्च 2018 से 25 मार्च 2018 के मध्य सम्पन्न होगा, मुख्य तिथि दिनांक 25 मार्च है इस मेले में लाखों की संख्या में यात्री अयोध्या/फैजाबाद के लिए आते है, जिन्हे यातायात की सुविधा उपलब्ध कराना उ0प्र0 परिवहन निगम का दायित्व है. जिसकी पूर्ति हेतु इस क्षेत्र की शत-प्रतिशत बसों का आनरोड रखा जाना आवश्यक है, मेले में आये श्रद्धालुओं का यातायात की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निमित्त किसी भी कर्मचारी को किसी भी तरह का अवकाश केवल अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर नही दिया जायेगा. मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये अविनाश चन्द्र सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक को मेला अधिकारी नामित किया गया है. मेले में अधिकांश यात्री गोण्डा, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, भिटरिया से आते है अतएव सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अपने-अपने डिपो में रहकर यात्रियों के दबाव को ध्यान मे रखते हुये बसों का संचालन सुनिश्चित करेगें.

लगभग 100 बसें श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी गंतव्य स्थान तक रामनगरी से हर शहर के लिए उपलब्ध होगी बस

क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन निगम फैजाबाद एस0के0 शर्मा नें बताया कि श्रद्धालुं 23 मार्च से अयोध्या आना शुरू हो जायेगें और उनकी वापसी 27 मार्च तक होती रहेगी. जिसके लिये फैजाबाद डिपो की 43 बसें, सुल्तानपुर डिपो की 35 बसें, अकबरपुर डिपो की 12 बसें तथा अमेठी डिपो की 10 बसों का आवंटन किया गया है. क्षेत्र के समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धको को बसो का मेला क्षेत्र में भेजते हुये मेला प्रभारी से सम्पर्क करने हेतु चालको/परिचालको को निर्देशित करने के निर्देश दिये गये है. समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक/केन्द्र प्रभारी अपने डिपो के चालको/परिचालको को ड्यूटी स्लिप पर अंकित कर निर्देशित करेगें कि मेला क्षेत्र में सभी बसे अयोध्या बाईपास फोरलेन पुल से नयाघाट के लिये प्रवेश करेगीं और पुराना पुल जब तक खुला रहेगा तब तक उनकी निकासी पुराना पुल होते हुये कटरा की ओर होगी अन्यथा नया घाट पुराना पुल बन्द होने की स्थिति में उसी मार्ग से बाहर आयेगीं.

जानिये मेले के दौरान किन किन स्थानों से उपलब्ध होगी परिवहन विभाग की अनुबंधित बसों की सुविधा

क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन निगम फैजाबाद एस0के0 शर्मा ने बताया कि अयोध्या मे हनुमान गुफा के पास नयाघाट से पहले अस्थाई बस स्टेशन सड़क के किनारे बनाया जायेगा. यह अस्थाई बस स्टेशन दिनांक 23 मार्च से 27 मार्च 2018 तक संचालित किया जायेगा. जिसके प्रभारी कुशेन्द्र सिंह यातायात अधीक्षक सुल्तानपुर होगें. अस्थाई बस स्टेशन पर बसो की पार्किंग यात्रियों की बोर्डिंग एवं मार्गपत्रों की क्लोजिंग इत्यादि की व्यवस्था, बस स्टेशन प्रभारी के देख-रेख में सम्पन्न होगा. 24 मार्च को सायं 7 बजे से मेले में लगी समस्त बसें हनुमान गुफा से फोरलेन पुल की ओर मुख्य मार्ग पर एक लेन में पार्क होगी. उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बसो की उक्त मार्ग पर पार्किंग इस तरह से की जाये जिससे आवागमन प्रभावित न हो और 25 मार्च को अपने गन्तव्य के लिये जाने वाले श्रद्धालुओ को बसें शुगमता से उपलब्ध हो सके. इसके अतिरिक्त देवीपाटन क्षेत्र के गोण्डा एवं बहराइच डिपो तथा गोरखपुर क्षेत्र के गोरखपुर, बस्ती एवं सिद्धार्थनगर डिपो से भी आवश्यकतानुसार बसो का संचालन किया जायेगा.उन्होने बताया कि अयोध्या से सुल्तानपुर, अकबरपुर, भिटरिया एवं जगदीशपुर के लिये बसें नयाघाट बस स्टेशन से संचालित की जायेगी, जिसका संचालन अविनाश चन्द्र सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक फैजाबाद द्वारा कराया जायेगा .