
अटल के श्रद्धांजलि पर कई गरीब विकलांगों को दी गई सहायता
अयोध्या : भारत के साथ इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति मजबूत बने इस उद्देश्य के साथ भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने हमेशा देश की सेवा किया था जिसको लेकर आज अयोध्या में अटल जी के इस उद्देश्य को लेकर उनकी स्मृति में कई गरीब विकलांगो को कई प्रकार से सहायता दिया गया
अटल जी के स्मृति में विकलांगो को सहायता
स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप अयोध्या में रोटरी क्लब वाराणसी व अयोध्या के मणि सेवा संस्थान के द्वारा सामूहिक रूप से अयोध्या आई हास्पिटल में गरीब विकलांगो को निःशुल्क 58 व्यक्तियों को आर्टिफिसियल अंग, दो दर्जन लोगो को ट्राई साईकिल , तथा 50 से अधिक लोगो को वैसाखी व अन्य सहायता दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र. अयोध्या आई हास्पिटल व मणि सेवा संसथान के अध्यक्ष अशोक राजगढ़िया, पवन कुमार सहाय व अन्य संस्थान के सदस्य मौजूद रहे.
देश को आगे बढाने में प्रत्येक व्यक्ति को उठना होगा
मणि सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक राजगढ़िया ने बताया कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने हमेशा से देश की सेवा के लिए कार्य करते रहे हैं. जिससे हमारा देश विश्व में सभी प्रकार से उच्च स्थान मिले और देश में रहने वाले सभी व्यक्ति अपने पैरो पर खड़े हो कर देश की उन्नति में अपना योगदान दें सके. उनके इस उदेश्य को हम सभी आगे बढ़ा सके इसलिए आज सौ से अधिक व्यक्तियों को तीन प्रकार से उनकी आवश्यकतानुसार सहायता दिया गया जिससे देश के सभी व्यक्ति अपनी पहचान बना सके. तथा बताया कि देश की सेवा ही हमारे संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है इसके पूर्व भी कई जिलो में इस प्रकार के विकलांगो की सहायता किया जा चुका है यह प्रेरणा हमें रोटरी क्लब वाराणसी के द्वारा मिली थी और आगे भी गरीब लोगो की सहायता के लिए किया जाएगा
Published on:
18 Aug 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
