15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलों में पानी भरने के बाद इंसानी आबादी में घुस रहे हैं सांप ,हमले में दो लोगों की मौत आधा दर्जन घायल

ज़रा सा ख़तरा महसूस होने पर इंसान पर हमला कर रहे हैं जहरीले जानवर

2 min read
Google source verification
Two killed by snake bites in Faizabad

फैजाबाद . जनपद में आई बाढ़ के कारण जहां सैकड़ों परिवार तबाह हो गए वहीँ उनके मवेशियों और जानवरों के रहने का ठिकाना भी छिन गया ऐसे हालात में जो जानवर इंसानों के बीच घुलमिल कर रहने वाले थे उन्हें तो सूखे स्थानों पर आम लोगों के बीच ठिकाना मिल गया लेकिन खेतों और जंगलों में पानी भर जाने के कारण उन जीवों का ठिकाना भी छीन गया जो इंसानी आबादी से दूर छिप कर रहते हैं और इंसान के लिए खतरनाक भी हैं . जी हाँ हम बात कर रहे हैं उन जहरीले साँपों और सरीसृप वर्ग के जीव जंतुओं की जिनके काटने पर इन्सान की मौत भी हो सकती है . ऐसे जानवरों ने बिलों और जंगलों में पानी भरने के बाद अब रिहायशी इलाकों में घुसपैठ शुरू कर दी है नतीजतन आये दिन लोग इनके हमले का शिकार हो रहे हिन् कुछ की जान जा रही है और तमाम लोग अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं .जिले के पांच अलग अलग थाना क्षेत्रों में सर्प दंश के शिकार दो लोगों की मौत हुई है वहीँ आधा दर्जन लोग अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं .

ज़रा सा ख़तरा महसूस होने पर इंसान पर हमला कर रहे हैं जहरीले जानवर

मिली जानकारी के मुताबिक थाना इनायत नगर क्षेत्र के आस्तिकन गाँव के रहने वाले 16 वर्षीय चंचल दुबे पुत्र अंबुज दुबे को बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे जहरीले जंतु ने काट लिया गया था जिसके बाद परिजनों द्वारा 8:20 पर जिला चिकित्सालय लाया गया 25 मिनट उपचार के बाद चंचल दुबे ने दम तोड़ दिया इसी तरह रौनाही थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी राजेश्वरी तिवारी पत्नी जयनारायण तिवारी आयु 45 वर्ष को आज सुबह जहरीले सांप ने पैर में काट लिया था जिसे परिजनों द्वारा 8:35 पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया उपचार के 20 मिनट बाद राजेश्वरी तिवारी ने दम तोड़ दिया . इसी तरह बीकापुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमावा 23 वर्षीय ममता पुत्री ओमप्रकाश को जहरीले सांप ने काट लिया जिसे गंभीर हालत में आज सुबह 7:10 पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ,तारुन थाना अंतर्गत ग्राम नसरतपुर निवासी जगदीश मौर्य पुत्र बलराम मौर्य आयु 46 वर्ष को रात्रि घर में सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया हालत गंभीर देख कर परिजनों द्वारा रात्रि 2:30 पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सांप के काटे जाने की घटनाओं की कड़ी में गोसाईगंज थाना अंतर्गत राजू पलिया निवासी अनीता पुत्री रामहित आयु 21 वर्ष को जहरीले सांप द्वारा रात्रि 10:00 बजे काट लिया गया था हालत गंभीर होने पर सीएससी द्वारा जिला चिकित्सालय रात्रि 12:50 पर भर्ती कराया गया है . इन सभी घायलों का इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल में में चल रहा है जहां कुछ की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है .