16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से निकले दो छात्र फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा की ढूंढ रही है पुलिस

रोजाना की तरह क्लास अटेंड करने के बाद छुट्टी में स्कूल से बाहर निकले थे छात्र

2 min read
Google source verification
Two students missing from Anil Saraswati Vidya Mandir

Two students missing from Anil Saraswati Vidya Mandir


फैजाबाद : शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अनिल सरस्वती विद्या मंदिर के दो बच्चे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. इन दोनों बच्चों के लापता होने से परिवार और स्कूल में हड़कंप मच गया है. लापता हुए दोनों बच्चे कल 4 मई को स्कूल आए थे लेकिन स्कूल बंद होने के बाद घर नहीं पहुंचे. दोनों बच्चों के माता-पिता व स्कूल के प्रिंसिपल ने कोतवाली नगर को सूचना देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है . वहीँ बच्चों के लापता होने की खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है. लापता हुए दोनों बच्चे कक्षा 10 के छात्र हैं ,सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंचकर पुलिस ने प्रिंसिपल व क्लास के छात्रों से पूछताछ की है,लेकिन करीब 24 घंटे का वक्त बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई पता ही चल पाया है ,जिसके कारण बच्चों के परिजन दुखी है .

रोजाना की तरह क्लास अटेंड करने के बाद छुट्टी में स्कूल से बाहर निकले थे छात्र

पुलिस को दी गयी जानकारी के मुताबिक़ शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के वजीरगंज जप्ती में स्थित अनिल सरस्वती स्कूल के कक्षा 10 के 2 छात्र ध्रुव गुप्ता और अरुण मौर्या 4 मई को स्कूल में क्लास अटेंड कर स्कूल बंद होने के बाद लापता हो गए. स्कूल के प्रिंसिपल की माने तो स्कूल के थोड़ी दूर पर स्थित श्री राम गेस्ट हाउस के पास तक दोनों छात्र देखे गए थे उसके बाद दोनों का पता नहीं चला. पुलिस का मानना है कि एक छात्र के पास कुछ पैसे थे जिसको लेकर दोनों छात्रों के दिल्ली जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. दोनों छात्रों के लापता होने के बाद उनके माता-पिता सदमे की स्थिति में है. पुलिस ने प्रिंसिपल व क्लास के अन्य छात्र और माता-पिता के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. जांच में प्रथम दृष्टया दोनों बच्चे दिल्ली जाना बताए जा रहे हैं . आशंका जताई जा रही है की कहीं दोनों छात्र अपनी मर्जी से ही तो कहीं नहीं चले गए क्यूँ कि दोनों परिवारों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है वहीँ अपहरण जैसी स्थिति में भी कोई फोन काल अभी तक परिजनों के पास नहीं आई है हालांकि पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.