
अब नहीं हो पाएगी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर चोरी सरकार ने बनायी बड़ी योजना
फैज़ाबाद : जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से मिलने वाला राशन जरूरतमंद तक पहुंचे और कालाबाजारी न होने पाए,इसके लिए सरकार ने त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था लागू की है. अफसरों की भारी-भरकम फौज लगाई गई है.इतना ही नहीं जांच का जिम्मा उठाने वाले अधिकारियों की भी रैंडम चेकिंग कराई जाएगी.जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने बताया कि वितरण प्रणाली का शेड्यूल पहले से ही तय है. प्रत्येक माह के 20 से 30 तारीख के बीच खाद्यान्न एफसीआई के गोदाम से जिले में स्थित 12 मार्केटिंग गोदाम तक पहुंचता है. जहां पर तय अधिकारी की ओर से भौतिक सत्यापन किया जाता है .दूसरे चरण में राशन मार्केटिंग गोदाम से एक से चार तारीख के बीच कोटेदारों की दुकान तक पहुंचता है यहां भी अधिकारी की ओर से भौतिक सत्यापन होता है.जबकि अंतिम चरण में कोटेदार की ओर से लेखपाल अथवा ग्राम पंचायत अधिकारी के सत्यापन के बाद पांच से 20 के बीच राशन का वितरण किया जाता है.
अधिकारियों की टीम की जानकारी में होगा राशन वितरण रैंडम चेकिंग के जरिये जाँची जाएगी पारदर्शिता
जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने बताया कि उप जिलाधिकारी व तहसीलदार की ओर से मार्केटिंग गोदामों व स्टाक का सत्यापन कराया गया है. त्रिस्तरीय जांच प्रक्रिया में लगाए गए अधिकारियों तथा उनके सत्यापन की रैंडम चेकिंग के लिए भी अधिकारी लगाए गए हैं. कोटे से राशन के वितरण के लिए कुछ विशेष तिथि आते हैं जिन पर दुकान का खुला रहना अनिवार्य है वैसे रोज ही राशन का वितरण किया जाता है जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया से उठान और वितरण की सामयिक जानकारी मिलती रहेगी और कालाबाजारी नहीं हो सकेगी. निरीक्षण व सत्यापन में किसी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. हर कार्ड धारक को सही समय व सही मात्रा में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. जिलाधिकारी नेे बताया बताया कि राशन कार्ड की आधार की लिंकिंग में फैज़ाबाद चौथे स्थान पर है और जल्द ही बचे राशन कार्डों का आधार से लिंक कर दिया जाएगा.
Published on:
08 Aug 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
