scriptफतेहपुर में लिफ्ट देकर बिठाते थे लोगों को फिर इस तरह करते थे लूट, पुलिस ने किया खुलासा, जानतें ही आप भी हो जाएंगे शतर्क | Fatehpur police caught the gang that robbed by giving lift | Patrika News
फतेहपुर

फतेहपुर में लिफ्ट देकर बिठाते थे लोगों को फिर इस तरह करते थे लूट, पुलिस ने किया खुलासा, जानतें ही आप भी हो जाएंगे शतर्क

यूपी के फतेहपुर में लिफ्ट देने के बहाने एक व्यक्ति को बनाया निशाना फिर इस तरह किया लूट,पुलिस ने पत्नि के खाते से सुराग लगाकर मामले का खुलासा किया।

फतेहपुरDec 19, 2023 / 07:13 pm

Pravin Kumar

police_station_aung_fatehpur.jpg
फतेहपुर के औंग थाने की पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने लोगों को लूट का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को मौके से दबोचा है, बता दें कि अभियुक्तों ने एक युवक के साथ लूट की और उसका पैसा अपने पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया, वहीं से पुलिस को लीक मिला और पुलिस ने इतने बड़े गिरोह का खुलासा कर दिया।

हाईवे में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने काफी दिनों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस की माने तो ये लोगों को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने पहले बैठता था, फिर रास्ते में उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर हाईवे में कहीं उतार कर मौके से फरार हो जाते थे, ऐसी एक घटना एक युवक के साथ हुई उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पाया कि शातिर लुटेरे ने अपनी ही पत्नी के खाते में युवक के फोन ऐप से पैसा ट्रांसफर किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने पूरा मामला खोल दिया, पकड़े गए शातिरों के पास से एक फोर व्हीलर, एक अपाचे बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ कुछ नगदी भी बरामद हुई है।

Hindi News/ Fatehpur / फतेहपुर में लिफ्ट देकर बिठाते थे लोगों को फिर इस तरह करते थे लूट, पुलिस ने किया खुलासा, जानतें ही आप भी हो जाएंगे शतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो