scriptमोदी सरकार का अहम कदम, 11 करोड़ परिवारों को देगी हेल्थ इंश्योरेंस | government will send 11 crore ayushman health card in all over india | Patrika News
कारोबार

मोदी सरकार का अहम कदम, 11 करोड़ परिवारों को देगी हेल्थ इंश्योरेंस

नरेंद्र मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम आयुष्मान भारत को लेकर सरकार की आेर से कर्इ अहम कदम उठाने जा रही है।

नई दिल्लीJul 19, 2018 / 08:50 am

Saurabh Sharma

ayushmaan bharat

आपके घर तक पहुंचेगा आयुष्मान भारत का कार्ड, पांच लाख रुपए तक का मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस

नर्इ दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम आयुष्मान भारत को लेकर सरकार की आेर से कर्इ अहम कदम उठाने जा रही है। जिसके तहत सरकार देश की 11 करोड़ परिवारों को फैमिली कार्ड देने के साथ 24X7 कॉल सेंटर भी खोला जाएगा। जिसमें इंश्योरेंस से रिलेटिड शिकायतों को सुना जाएगा आैर उनका निस्तारण भी किया जाएगाा। सरकार अपनी इस फ्लैगशिप स्कीम की पूरी तैयारी 15 अगस्त तक करने की योजना बना रहे हैं। आइए आपको भी बताते इस इस स्कीम को लेकर किस तरह की तैयारी की जा रही है।

ये हैं खास तैयारियां
– सभी को ‘फैमिली कार्ड’ सरकार घर तक पहुंचाएगी।
– इस स्कीम के पात्र सदस्यों के फैमिली कार्ड पर नाम होंगे।
– कार्ड के साथ हर व्यक्ति के नाम वाला एक लेटर दिया जाएगा, जिसमें आयुष्मान भारत स्कीम की विशेषताएं बताई जाएंगी।
– सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 80 फीसदी लाभार्थी और शहरी क्षेत्रों से 60 पर्सेंट लाभार्थियों का चयन अब तक इन कार्ड के लिए किया है।
– एक नेशनल टोल फ्री नंबर से कॉल सेंटर से संपर्क किया जा सकेगा।
– इस सेंटर से नागरिकों के ई-मेल और ऑनलाइन चैट का जवाब भी दिया जाएगा।
– रोज करीब 5 लाख लेटर जारी करने की रफ्तार से दो साल में 10.74 करोड़ इंफॉर्मेशन लेटर और फैमिली कार्ड छापने और बांटने होंगे।

ताकि लोगों को पता चल सके कि वो पात्र हैं या नहीं
आयुष्मान भारत के सीर्इआे इंदु के अनुसार यह कार्ड आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने का एक रास्ता है, लेकिन पहचान के दूसरे दस्तावेजों की जरूरत भी संबंधित व्यक्ति की जानकारी को प्रमाणित करने के लिए होगी। हम लोगों के बीच की यह अटकल खत्म करना चाहते हैं कि वे आयुष्मान भारत के पात्र हैं या नहीं। परिवार को पता होना चाहिए कि वह पात्र है और उसे यह जानकारी भी होनी चाहिए कि कहां से उसे ये सेवाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें
पब्लिक को बड़ी राहत, लगातार दूसरे नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत ने ओमान से रसायनिक उत्पादों पर शुल्क घटाने को कहा, हो सकती है बड़ी डील

हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 36600 के पार, निफ्टी हुआ एक बार फिर 11 हजारी

विदेशी कपड़ों पर आयात शुल्क बढ़ने से घरेलू उद्योग को मिली राहत

मोटर व्हीकल एक्ट में होने जा रहा है बदलाव, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

Home / Business / मोदी सरकार का अहम कदम, 11 करोड़ परिवारों को देगी हेल्थ इंश्योरेंस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो