scriptलॉकडाउन के दौरान बढ़ी Insurance Claim करने वालों की संख्या, कंपनियां कर रही प्रीमियम बढ़ाने का प्लान | Insurance Companies Increase Premium by 40 Percent in Corona Pandemic | Patrika News
फाइनेंस

लॉकडाउन के दौरान बढ़ी Insurance Claim करने वालों की संख्या, कंपनियां कर रही प्रीमियम बढ़ाने का प्लान

Insurance Claim करने वालो ं की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी
कंपनियों ने भी बढ़ाया प्रीमियम
अभी और भी बढ़ने के हैं चांसेज

May 26, 2020 / 04:05 pm

Pragati Bajpai

costly insurance

costly insurance

नई दिल्ली: कोरोना ( Coronavirus ) संकट के समय में पिछले कुछ महीनों में इंश्योरेंस क्लेम ( Insurance Claim ) करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसकी वजह से अब कंपनियां टर्म इंश्योरेंस ( term Insurance ) के प्रीमियम में वृद्धि करने जा रही हैं। कंपनियां प्रीमियम ( Insurance Premium ) में 20-40 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। अप्रैल महीने में जीवन बीमा कंपनियों ( LIFE INSURANCE COMPANIES ) ने टर्म लाइफ प्लान के प्रीमियम में 20 प्रतिशत का इजाफा किया है।

पूरे साल चलता है डेयरी उद्योग, लाखों की कमाई और बिजनेस खोलने में सरकार करती है मदद

पॉलिसी डॉटकॉम ( Policy.com ) के सीईओ और संस्थापक नवल गोयल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में क्लेम सेटलमेंट ( claim settlement ) की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी इसके बारे में हमने कल्पना नहीं की थी । इसके बाद रिइंश्योरेंस कंपनियों ने अपने प्रीमियम बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसकी वजह से अब इंश्योरेंस कंपनियों ( Insurance companies ) को मजबूर होकर प्रीमियम ( insurance premium ) बढ़ाना पड़ रहा है । हालांकि कुछ कंपनियां अभी भी अपने कस्टमर्स का रिसर्च कर रही है उसी के बाद वो किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।

Dairy Sector के लिए सरकार ने दिया 15000 करोड़ का पैकेज, 30 लाख उद्मियों को होगा फायदा

आपको मालूम हो कि इंश्योरेंस कंपनियों ( Insurance Companies ) का प्रीमियम, Average Death Rate, क्लेम अमाउंट और पॉलिसी प्रीमियम पर निर्भर करता है। पॉलिसी बाजार डॉट कॉम ( policy bazaar.com ) का दावा है कि पिछले महीने में कुछ बीमा कंपनियों ने टर्म इश्योरेंस ( Term Insurance Premium ) के प्रीमियम में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। और जिन कंपनियों ने अभी तक कीमतें नहीं बढ़ाई हैं वो आने वाले 6 महीनों में 20 से 25 प्रतिशत तक कीमत बढ़ा देंगी ।

Hindi News / Business / Finance / लॉकडाउन के दौरान बढ़ी Insurance Claim करने वालों की संख्या, कंपनियां कर रही प्रीमियम बढ़ाने का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो