
Smartphone Report: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जहां इस साल की दूसरी तिमाही में शाओमी नंबर एक पर था, वहीं तीसरी तिमाही में यह गिरकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, पिछले रिपोर्ट में तीसरे स्थान पर रहने वाला सैमसंग अब नबंर एक पर आ गया है, यानी भारतीय बाजार में सैमसंग ने सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हासिल कर ली है। सैमसंग ने बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में कई नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिसने उसे उपभोक्ताओं के बीच अधिक लोकप्रिय बना दिया है। इसके विपरीत, शाओमी की बिक्री में गिरावट देखी गई है, जो इसकी बाजार हिस्सेदारी में कमी का मुख्य कारण है।
बुधवार को जारी काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) द्वारा एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई से सितंबर 2024 की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन (Smartphone Report) बिक्री में रिकॉर्ड सेलिंग दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन बाजार में सालाना आधार पर 12% की बढ़त हुई है, जो किसी एक तिमाही में अब तक की सबसे ऊंची दर है। इसके साथ ही, इसी अवधि में स्मार्टफोन शिपमेंट में भी 3% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो बाजार की मजबूत मांग का संकेत देती है।
सैमसंग ने तीसरी तिमाही में 22.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है। पिछले तिमाही में कंपनी 18.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन इस तिमाही में उसने बड़ी छलांग लगाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, एप्पल ने 21.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि दूसरी तिमाही में एप्पल टॉप-5 में भी शामिल नहीं था। वीवो 15.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर और ओप्पो 10.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर है।
तीसरी तिमाही में 5जी स्मार्टफोन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल शिपमेंट में 81 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है। तेज इंटरनेट स्पीड और एडवांस्ड फीचर्स के चलते भारतीय बाजार में 5जी स्मार्टफोन्स (Smartphone Report) की मांग तेजी से बढ़ी है। किफायती कीमतों पर उपलब्धता और प्रमुख ब्रांड्स के नए लॉन्च ने बिक्री में इजाफा किया है। त्योहारी सीजन और आकर्षक ऑफर्स से 5जी स्मार्टफोन मार्केट में और वृद्धि की उम्मीद है। बाजार में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस बदलाव में आकर्षक ईएमआई विकल्प और ट्रेड-इन ऑफर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
भारत के स्मार्टफोन Smartphone Report बाजार में शाओमी का वर्चस्व कम होता नजर आ रहा है। दूसरी तिमाही में शाओमी नंबर वन पर थी, जब इसकी बाजार हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत थी। लेकिन, तीसरी तिमाही में यह हिस्सेदारी गिरकर मात्र 8.7 प्रतिशत रह गई है। इसके साथ ही शाओमी अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इस तिमाही में अन्य स्मार्टफोन कंपनियों Smartphone Report की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 20.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
Updated on:
30 Oct 2024 04:40 pm
Published on:
30 Oct 2024 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
