
आज मिलेगा धनलक्ष्मी का आशीर्वाद! ट्विनसिटी के बाजार तैयार, खरीदारी के लिए ये है सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त...(photo-patrika)
Dhanteras 2024: धनतेरस से लेकर भाई दूज तक चलने वाला पांच दिन का दीपोत्सव मंगलवार से शुरू हो रहा है। उत्साह और उमंग का यह त्योहार मुख्य रूप से शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए खास मायने रखता है। इस धनतेरस पर भी देशभर में हजारों करोड़ रुपए की खरीद-फरोख्त का अनुमान है। देशभर के बाजार सज गए हैं। प्रायः हर शहर के बाजारों में हमेशा की तरह भारी भीड़ उमड़ने लगी है।दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर मकान-प्रॉपर्टी, वाहन, बर्तन, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम की जमकर खरीदारी होगी। पिछले साल धनतेरस पर 50,000 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था, इस साल यह आंकड़ा पार होने की उम्मीद है। इस बार भी बाजार में भारतीय उत्पादों की भारी मांग है।
मकानों की बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ेगी अनुमान है की धनतेरस (Dhanteras 2024) पर बिल्डरों को मकानों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले मकानों के लिए पूछताछ और मांग बढ़ी है। 30 फीसदी बढ़ेगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री उद्योग निकाय सिएमा ने कहा कि धनतेरस के दिन फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन के साथ स्मार्टफोन की बिक्री में 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। शहरों में महंगे उपकरणों (प्रीमियम) की अधिक बिक्री रहने का अनुमान है।
सोने की शगुन खरीदारी से नको गोल्ड के सीईओ सुवनकर सेन ने बताया कि इस साल सोने-चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से धनतेरस पर ज्वैलरी और सोने के सिक्कों की ब्रिकी में कुछ गिरावट का अनुमान है, लेकिन वैल्यू के हिसाब से गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में 12 से 15फीसदी तक इजाफा हो सकता है। चूंकि धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए लोग सोने की शगुन खरीदारी करेंगे, हल्की ज्वैलरी की बिक्री जोरदार रहने की उम्मीद है।
वाहनों की बिक्री 10 फीसदी अधिक रहेगी ऑटोमोबाइल कंपनियों को धनतेरस (Dhanteras 2024) पर कार-बाइक की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले कम से कम 10 गुना बढ़ोकरी होने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, धनतेरस पर कारों की बिक्री 50,000 के करीब रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल 41,000 यूनिट थी।
तारीक को लेकर मंगलवार (29 अक्टूबर) को धनतेरस मनाया जाएगा। अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली मनाई जाएगी। इस वर्ष दिवाली की तारीख को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति है। कार्तिक मास की अमावस्या तिथि दो दिन पड़ने के कारण कुछ लोग दिवाली 31 अक्टूबर को मना रहे हैं तो कुछ लोग एक नवंबर को मनाएंगे। दो नवंबर को गोवर्धन पूजा और तीन नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है
Updated on:
29 Oct 2024 01:27 pm
Published on:
29 Oct 2024 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
