31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध रोकने के लिए पुलिस इन लोगों को बनाएगी मित्र

अपराध रोकने के लिए आईजी आगरा ने नई पहल की है।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jul 21, 2017

UP Police

UP Police

फिरोजाबाद।
अपराध रोकने के लिए आईजी आगरा ने नई पहल की है। अभी तक थाने की चौखट से दूर रहने वाले मोची, रिक्शा चालक, ठेले वालों समेत अन्य उन लोगों को पुलिस मित्र बनाने जा रही है जो फुटपाथ पर रोजी-रोटी कमाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस 15 अगस्त को एक कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसमें नगर के ऐसे ही लोगों को बुलाकर कार्ड बांटे जाएंगे।


अपराध पर लगाम लगाना रहेगा उद्देश्य

आईजी मुथा अशोक जैन शुक्रवार दोपहर टूंडला थाने का निरीक्षण करने आए थे। जहां उन्होंने बताया कि पुलिस अकेले अपराध पर अंकुश नहीं लगा सकती। पुलिस का जब तक सूचना तंत्र मजबूत नहीं होगा तब तक अपराधों पर अंकुश नहीं लगा सकती। जब तक पुलिस को सूचना मिलती है अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं। इसलिए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस 15 अगस्त को पुलिस मित्र कार्यक्रम आयोजित करेगी।


लोगों को मिलेगा आईकार्ड

आईजी ने बताया पुलिस मित्र उन लोगों को बनाया जाएगा जो सड़क किनारे फुटपाथ पर दिन व्यतीत करते हैं। ठेले वाले हों या फिर मोची, रिक्शा चालक या फिर चाय बेचने वाले ही। ऐसे लोगों के सामने दिनभर काफी घटनाएं घटित होती हैं लेकिन पुलिस से नजदीकी न होने के कारण वो सूचनाएं उन लोगों तक ही सीमित होकर रह जाती हैं। पुलिस तक वो जानकारी नहीं पहुंच पाती। पुलिस तक हर जानकारी तत्काल पहुंचे इसलिए इन लोगों के साथ पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी। इन लोगों का सम्मान करने का काम करेगी। 15 अगस्त को ऐसे लोगों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। कार्ड उन्हीं लोगों को दिए जाएंगे जिनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं होगा। ऐसे लोगों को पुलिस और थाने से जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा।


चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश

चोरी की बढ़ रहीं घटनाओं को लेकर आईजी ने बताया कि चोरी की घटनाएं कम ही खुल पाती हैं। ऐसे में इन घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस वृहद स्तर पर काम कर रही है। चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। जिससे यदि उन्हें किसी पर शक हो तो वो पुलिस को बता सकें। वहीं सीसीटीवी कैमरों और रात में गश्त के द्वारा भी चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


पुलिस अधिकारियों के दिए निर्देश

टूंडला थाने के निरीक्षण के दौरान आईजी ने विवचेनाएं लंबित होने पर जल्द ही उनका निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं थाने में लंबे समय से खड़ी गाड़ियों का निस्तारण कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ डाॅक्टर
धर्मेन्द्र
कुमार यादव, थाना प्रभारी एके सिंह भी मौजूद रहे।


वीडियो-



Story Loader