scriptवीडियो: स्वच्छ भारत मिशन को लेकर इस जिले में बनी फिल्म, दिया ये संदेश | Shooting in Suhagungi about Swachh Bharat Mission | Patrika News
फिरोजाबाद

वीडियो: स्वच्छ भारत मिशन को लेकर इस जिले में बनी फिल्म, दिया ये संदेश

— देवार्ती फिल्मस् के बैनर तले तैयार की गई हिंदी फिल्म, टूंडला पब्लिक स्कूल में की गई रीलिजिंग।

फिरोजाबादAug 28, 2018 / 07:00 pm

अमित शर्मा

Swachchta

Swachchta

फिरोजाबाद। स्वच्छता जीवन का आधार है। स्वच्छता के बिना जीवन जीने का आनंद नहीं है। बीमारियों से बचने के लिए भी स्वच्छता बहुत जरूरी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया है। इसका असर सुहागनगरी में भी देखने को मिल रहा है। स्वच्छता को लेकर जिले में देवार्ती फिल्मस् के बैनर तले स्वच्छ भारत एक मिशन फिल्म कीह रीलीजिंग की गई। इसमें किरदार निभाने वाले कलाकारों के कार्य की शहरवासियों ने तहेदिल से सराहना की।
यह भी पढ़ें—

मानवता शर्मसारः दुधमुही बच्ची को सड़क पर छोड़ गई कलयुगी मां, देखें वीडियो

दो माह पहले हुई थी शूटिंग
स्वच्छ भारत एक मिशन फिल्म की शूटिंग दो माह पूर्व की गई थी। फिल्म को कई क्षेत्रों में फिल्माया गया था। इस फिल्म में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सीन लिए गए हैं। लोगों ने शहर की गंदगी की सफाई कर लोगों को जागरूक किया। मंगलवार को एटा रोड स्थित टूंडला पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत एक मिशन लघु फिल्म रिलीज की गई।
यह भी पढ़ें—

वीडियो: स्वच्छता का संदेश लेकर घर-घर पहुंची इस जिले की सीडीओ

स्वच्छता को बढ़ावा देगी फिल्म
निर्माता देवेन्द्र प्रताप देवू ने बताया कि यह फिल्म स्वच्छता को बढ़ावा देगी। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें। यही सोचकर इस फिल्म को बनाया गया है। निर्देशक रंजीत चैहान ने कहा कि इस फिल्म की सफलता के बाद बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी पर कुठाराघात करतीं हिंदी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक डाॅ. संजीव जैन, बनी शुभम, मनोज पाल सिंह, प्रिंस, सौरभ सिंह बेदी, सेंडी मैक, सुरेन्द्र पाठक, अरूण रावत, ऋषभ त्यागी आदि मौजूद रहे।

Home / Firozabad / वीडियो: स्वच्छ भारत मिशन को लेकर इस जिले में बनी फिल्म, दिया ये संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो