scriptFIFA World Cup 2022 : समलैंगिकों के सपोर्ट में वन लव बैंड पहनकर खेलेंगे इंग्लैंड के कप्तान, लग सकता है बैन | Patrika News
फुटबॉल

FIFA World Cup 2022 : समलैंगिकों के सपोर्ट में वन लव बैंड पहनकर खेलेंगे इंग्लैंड के कप्तान, लग सकता है बैन

FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई तरह के प्रतिबंधों के बाद अब एलजीबीटी+ विवाद शुरू हो गया है। वर्ल्ड कप के दौरान मैचों में इंग्लैंड के साथ 8 टीम समलैंगिक संबंधों के समर्थन करने का निर्णय लिया है। इंग्लिश कप्तान हैरीकेन ने साफ किया है कि वह ईरान के खिलाफ मैच में लव वन बैंड पहनकर खेलेंगे। जबकि फीफा ने कहा है कि वह ऐसे खिलाड़ियों को बैन कर सकता है।

Nov 21, 2022 / 02:54 pm

lokesh verma

fifa-world-cup-2022-one-love-band-controversy-harry-kane.jpg

समलैंगिकों के सपोर्ट में वन लव बैंड पहनकर खेलेंगे इंग्लैंड के कप्तान, लग सकता है बैन।

fifa world cup 2022 : पहली बार कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 लगातार विवादों से घिरता जा रहा है। कई तरह के प्रतिबंधों के बाद अब एलजीबीटी+ विवाद शुरू हो गया है। वर्ल्ड कप के दौरान मैचों में इंग्लैंड के साथ 8 टीम समलैंगिक संबंधों के समर्थन करने का निर्णय लिया है। इंग्लिश कप्तान हैरीकेन ने साफ कहा है कि वह ईरान के खिलाफ खेला जाने वाला अपना पहला मैच रेनबो बैंड पहनकर खेलेंगे। बता दें कि रेनबो बैंड एलजीबीटी+ समुदाय का सिंबल है। वहीं, इसको लेकर फीफा ने कहा है कि अगर कोई टीम या किसी टीम का खिलाड़ी ऐसा करेगा तो वह नियमों के विपरीत होगा। ऐसे खिलाड़ियों को फीफा बैन कर सकता है।
इंग्लैंड के कप्तान हैरीकेन समेत उनकी पूरी टीम आज सोमवार को होने वाले मैच में एलजीबीटी+ यानी समलैंगिक संबंधों के समर्थन वाला वन लव बैंड पहनकर उतरने जा रही है। इंग्लैंड का यह मुकाबला इस्लामिक देश ईरान खिलाफ है, जहां समलैंगिक संबंधों पर प्रतिबंध है। जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 भी दोहा में हो रहा है और वहां भी समलैंगिक संबंधों पर प्रतिबंध है। यही विवाद की प्रमुख वजह है।

हैरीकेन के साथ ये खिलाड़ी भी उतरे समर्थन में

इंग्लैंड टीम के कप्तान हैरीकेन का कहना है कि पूरी टीम के साथ स्टाफ और ऑर्गनाइजेशन के तौर हम यह स्पष्ट करते हैं कि हम मैच में वन लव बैंड पहनना चाहते हैं। इसको लेकर फीफा से बातचीत जारी है। फीफा हमें मैच से पहले अपना फैसला बताएगी। हमने अपनी इच्छा स्पष्ट कर दी है। बता दें कि इंग्लैंड के साथ ही नीदरलैंड के वर्जिल वान दिक, वेल्स के गेरेथ बेल और जर्मनी के मैनुअल न्यूएर भी वन लव बैंड पहनकर खेलने का मन बना चुके हैं। कुल 8 ऐसी टीम हैं, जो समलैंगिक संबंधों के समर्थन में हैं। हालांकि अभी तक इन्हीं टीमों और खिलाड़ियों के नाम सामने आ सके हैं।

यह भी पढ़े – इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से रौंदा, वर्ल्ड कप का 92 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

फीफा ले सकता है ये एक्शन

यहां बता दें कि अगर हैरी केन मैच में रेनबो बैंड पहनकर उतरे तो उन्हें ग्राउंड पर प्रवेश करते ही रेफरी येलो कार्ड दिखा सकता है। वहीं, अगर दूसरे मैच में भी हैरीकेन ने बैंड पहना तो दोबारा उन्हें येलो कार्ड दिखाया जा सकता है और वह तीसरे मैच में नहीं खेल सकेंगे। बताया जा रहा है कि फीफा मैच से पहले टीम के ड्रेसिंग रूम में अधिकारी भेजकर खिलाड़ियों को बैंड हटाने के लिए कह सकता है। इसके अलावा जुर्माना अथवा प्रतिबंध भी लगा सकता है।

यह भी पढ़े – फीफा के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, कतर को आगे जाने के लिए अब करना होगा ये काम

Home / Sports / Football News / FIFA World Cup 2022 : समलैंगिकों के सपोर्ट में वन लव बैंड पहनकर खेलेंगे इंग्लैंड के कप्तान, लग सकता है बैन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो