24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालक की समझदारी!

एक बार एक रेलगाड़ी चलते चलते अचानक पटरी से उतरकर आस-पास के...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kalpesh Shah

Apr 14, 2015

एक बार एक रेलगाड़ी चलते चलते अचानक पटरी से उतरकर आस-पास के खेतों में घुस गई और फिर से वापस पटरी पर आ गई।


सारे यात्री डर के मारे सहम गए।


जब गाडी अगले स्टेशन पर रुकी तो लोगों ने रेलगाड़ी के चालक को पकड़ लिया और उसे जाँच अधिकारी के पास ले गए।


जाँच अधिकारी ने ने चालक से इसका कारन पूछा तो चालक ने बताया कि एक आदमी पटरी पर खड़ा था और मेरे कई बार हार्न बजाने के बावजूद वह पटरी से नहीं हट रहा था।


जाँच अधिकारी ने कहा, "तुम पागल हो क्या ? एक आदमी की जान बचाने के लिए तुमने इतने लोगों की जान खतरे में डाल दी। तुम्हें तो उस आदमी को कुचल देना चाहिए था।"


चालक: वही तो मैं करने जा रहा था लेकिन जैसे ही गाड़ी उसके एक दम नजदीक पहुंची वह कम्बख्त खेतों में इधर उधर भागने लगा तो मैं बस गाडी उसके पीछे ले गया।