5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडो-फ़्रेंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 25 से

तीन दिन चलेगा

less than 1 minute read
Google source verification
इंडो-फ़्रेंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 25 से

इंडो-फ़्रेंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 25 से

बेंगलूरु. बेंगलूरु में कई साल बाद इंडो-फ़्रेंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 25 अगस्त को शुरू होगा। इसके बाद एलायंस फ्रांसेइस नामक विदेशी नाटक कंपनी के अध्यक्ष जफर मोहीद्दीन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन 25 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण बेगलूरु में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया जा सका। अब इसी महीने में फिल्मी दर्शकों को भारत और फ्रांस की 12 अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म देखने का अवसर मिलेगा। पहली बार फेस्टिवल में कन्नड़ फिल्म एदेगारिके को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में अमरीका की फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

जॉय ऑफ लिविंग थीम "जॉय डे वीवर-2023" के तहत इस फेेस्टिवल में भारत और फ्रांस की इंडो-फ्रांसीसी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। इस महोत्सव में आकर्षक सेमिनार, कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा।

बीएमटीसी ने 3285 यात्रियों से वसूला सवा छह लाख जुर्माना
जुलाई माह में चलाया विशेष जांच अभियान
बेंगलूरु. बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी ) के चेकिंग स्टाफ ने बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए जुलाई माह में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान निगम के जांच दल ने 15198 बसो की जांच की। दल ने 2953 बिना टिकट यात्रियों से 5 लाख 87 हजार 310 रुपए जुर्माना राशि वसूल की। निगम के जाच दल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 925 कंडक्टरों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। जुलाई माह के दौरान चेकिंग स्टाफ ने विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित सीटों पर कब्जा करने वाले 332 पुरुष यात्रियों को दंडित किया। निगम ने उनसे 33,200/- का जुर्माना वसूल किया है। निगम ने जुलाई-2023 माह के दौरान कुल 3285 यात्रियों पर जुर्माना लगा कर 6,20,510 रुपए का राजस्व वसूल किया।