एक बार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई,निन्यानवे की उम्र पार कर चुका वृद्ध जब मरकर स्वर्ग पहुंचातो सुंदर अप्सराओं को देखकर लरजते हुए बोला,बाबा रामदेव के चक्कर में न पड़ा होता तो30 साल पहले यहां आ गया होता।