फन जोन

दिस इज माय किडनी…

अभी के इस कोरोना काल में एक अजीब सा माहौल बना हुआ है। हर कोई डर और चिंता से ग्रसित है। ऐसे में इस माहौल को थोड़ा लाइट मोड देने के लिए कुछ फैमिली जोक्स लेकर आए हैं...

2 min read
Jul 31, 2020
दिस इज माय किडनी...

खोया हुआ बच्चा पुलिस को मिलता है और पुलिस बच्चे से पूछती है, तुम कहां रहते हो?
बच्चा - मम्मी पापा के साथ।
पुलिस - मम्मी पापा कहां रहते हैं?
बच्चा - मेरे साथ।
पुलिस - आप सब कहां रहते हो?
बच्चा - साथ-साथ।
पुलिस - तुम्हारा घर कहां है?
बच्चा - अग्रवाल अंकल के पास।
पुलिस - अग्रवाल अंकल का घर कहां है?
बच्चा - हमारे घर के पास।

एक बच्चा भगवान से प्रार्थना करता है - भगवान प्लीज तीसरे विश्व युद्ध को मत होने देना।
भगवान जी बच्चे से - क्यूं, तुम अपने देश से बहुत प्यार करते हो?
बच्चा - नहीं, मैं हिस्ट्री में बहुत कमजोर हूं, मैं अब और युद्ध का इतिहास याद नहीं कर पाऊंगा।

डॉ अम्बेडकर ने लैम्प और डॉ. कलाम ने मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई की। लेकिन क्या किसी को मेरे बारे में पता है?
सिर्फ अगरबत्ती(भगवान भरोसे)!

एक सरदार जी अंग्रेजी सीखना शुरू करते हैं और कुछ क्लासेज के बाद एक पार्टी में अपनी फैमिली के साथ जाकर इंट्रोडक्शन कुछ ऐसे देते हैं: (वाइफ की तरफ इशारा करते हुए)दिस इज माय सरदारनी
(बेटे की तरफ इशारा करते हुए)दिस इज माय किड
(बेटी की तरफ इशारा करते हुए) दिस इज माय किडनी

हिस्ट्री टीचर स्टूडेंट से - मुगलों ने कब से कब तक राज किया था?
स्टूडेंट - आइम सॉरी सर, अच्छी तरह से तो मुझे याद नहीं, लेकिन हां, शायद किताब के पेज नं. ३१ से ५० तक!

संता अपनी पत्नी बंतो के साथ घूम कर घर लौट रहे थे कि अचानक संता ने कार की स्पीड बढ़ा दी।
बंतो - ये आपने अचानक स्पीड क्यूं बढ़ा दी?
संता - कार के ब्रेक फेल हो गए हैं, मैं सोच रहा हूं कि इससे पहले कि कोई हादसा हो जाए हम सही सलामत घर पहुंच जाएं।

रमेश, सुरेश से - यार कोई ऐसा बिजनेस बता जिसमें मुनाफा ज्यादा हो?
सुरेश - तू ऐसा कर सर्दियों में बर्फ खरीदकर गर्मियों में महंगे दामों में बेच दे।

कॉमन सेंस की क्लास चल रही थी...
टीचर, स्टूडेंट से - जब बिजली चमकती है, तो पहले रोशनी और फिर बाद में आवाज क्यूं आती है?
स्टूडेंट - क्योंकि हमारी आंखें आगे और कान पीछे हैं।

संता की छतरी में छेद देखकर एक व्यक्ति ने कहा, आपकी छतरी में तो इतता बड़ा छेद है, आप तो भीग जाते होंगे। छाता बदल क्यूं नहीं लेते?
संता - अरे, ये तो मैंने ही कैंची से किया है, क्यूंकि बारिश रूक जाएगी तो पता कैसे चलेगा।

Published on:
31 Jul 2020 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर