साधु- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा। लाओ, ये 10 रु. का नोट मुझे दे दो।
लड़का- 10 रु. का नोट लेकर क्या करोगे बाबा? लो, मैं आपको पूरी दिल्ली देता हूं। आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधु- दिल्ली क्या तेरे बाप की है जो मुझे दे रहे हो?
लड़का- तो स्वर्ग क्या आपके दादा का है जो उधर के प्लाॅट यहां बांट रहे हो?
पढ़ना न भूलेंः
- शेरो-शायरी और मजेदार चुटकुले
- महफिल वाले बाबा का बदला