scriptइस फेस्टिव सीजन में itel लाया 4 से 7 हजार की कीमत के ट्रेंडी स्मार्टफोन्स | itel offering budget smartphones in this Festive season | Patrika News
गैजेट

इस फेस्टिव सीजन में itel लाया 4 से 7 हजार की कीमत के ट्रेंडी स्मार्टफोन्स

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीजन को खास बनाना चाहते हैं, हम उन्हें उनकी जरूरतों के अनुरूप सभी प्राइस सेगमेंट में ट्रेंडी मोबाइल फोन ऑफर कर रहे हैं

Oct 20, 2020 / 09:55 pm

Mahendra Yadav

itel

itel

itel कंपनी इस फेस्टिव सीजन के दौरान प्राइस सेगमेंट में ट्रेंडी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए लेकर आया है। itel के इन स्मार्टफोन्स की कीमत 4000 रुपए से 7000 रुपए के बीच है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीजन को खास बनाना चाहते हैं, हम उन्हें उनकी जरूरतों के अनुरूप सभी प्राइस सेगमेंट में ट्रेंडी मोबाइल फोन ऑफर कर रहे हैं, जिनकी कीमत 4,000 रुपए से लेेकर 7,000 रुपए के बीच है। इस फेस्टिव सीजन में कंपनी के स्मार्टफोन ए23, ए25 प्रो, ए48 और विजन1 किफायती दामों पर उपलबध हैं। वहीं आईटेल के स्मार्ट टीवी और अन्य गैजेट्स भी इस फेस्टिव सेल में डिस्काउंट रेट पर मिल रहे हैं।
फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन
इस त्योहारी सीजन में यूजर्स आईटेल के फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन विजन1 को 7,000 रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं। वहीं ए48 की कीमत 6,000 रुपए से भी कम रखी गई है। इसके अलावा इस फेस्टिव सीजन में 5,000 से कम में ए25 और 4,000 रुपए से कम कीमत में ए23 उपलब्ध है। वहीं आईटेल विजन1, आईटेल ए48, आईटेल25 प्रो और आईटेल ए23 की कीमत क्रमश: 6,699 रुपये, 5,999 रुपये, 4,999 रुपये और 3,799 रुपये है।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

itel2.png
फीचर्स
आईटेल के स्मार्टफोन्स की बात करें तो इसके लेटेस्ट एडिशन आईटेल ए48 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सही विकल्प है। आईटेल ए48 में 6.1 इंच एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले इन-सेल तकनीक और 2.5डी टीपी लेंस के साथ एक बेहतर स्क्रीन डिजाइन देता है। यह एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर बेस्ड है। साथ ही इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें—चीनी स्मार्टफोन कंपनी को पछाड़ नंबर 1 पर आई Samsung, ये रहे कारण

आईटेल ए25 प्रो
वहीं आईटेल ए25 प्रो 2जीबी रैम 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ नए पैकेजिंग में उपलब्ध है। आईटेल ए25 प्रो 12.7 सेंटीमीटर (5.0 इंच) एचडी के साथ ब्राइटर डिस्प्ले रिजॉल्यूशन से भी लैस है। कैमरे की बात करें तो यह 5एमपी ए1 रियर कैमरा और 2एमपी सेल्फी कैमरा से लैस है। पॉवर-पैक स्मार्टफोन 2जीबी रैम, फेस अनलॉक फीचर और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 32जीबी तक की डेडिकेटेड एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ आता है।

Home / Gadgets / इस फेस्टिव सीजन में itel लाया 4 से 7 हजार की कीमत के ट्रेंडी स्मार्टफोन्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो