scriptJio Gigafiber का असर, Airtel ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बदलाव | Jio Gigafiber effect: airtel changed its broadband plans | Patrika News
गैजेट

Jio Gigafiber का असर, Airtel ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बदलाव

अब 1,999 रुपये वाले VIP प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
अब इन्हीं प्लान्स में मिलेगी बोनस डाटा की सुविधा

नई दिल्लीAug 22, 2019 / 04:22 pm

Vishal Upadhayay

airtel.jpeg

नई दिल्ली: जियो गीगाफाइबर ( Jio Gigafiber ) की लॉन्चिंग से पहले ही एयरटेल ( Airtel ) ने अपने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किए हैं। इनमें 799 रुपये वाला बेसिक, 1,099 रुपये वाला एंटरटेनमेंट, 1,599 रुपये वाला प्रीमियम और 1,999 रुपये वाला वीआईपी प्लान शामिल है। कंपनी पहले अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को सभी प्लान्स पर 1000 जीबी बोनस डाटा मुहैया करवा रही थी। लेकिन अब इस बदलाव के बाद कंपनी ने बोनस डाटा को कुछ प्लान्स तक ही सीमित करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें

Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

Airtel 1,999 रुपये प्लान

कंपनी अब 1,999 रुपये वाले वीआईपी प्लान के सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है। यही वजह है कि इस प्लान से बोनस डाटा ऑफर को खत्म कर दिया गया है। ऐसे में अब इस प्लान में बोनस डाटा का कोई महत्व नहीं रहेगा। हालांकि कि बाकी के तीन प्लान पहले की तरह ही मंथली FUP लीमिट के साथ आएंगे।

यह भी पढ़ें

Airtel का धमाकेदार ऑफर: प्रीपेड यूजर्स को 224 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा फ्री

यह भी पढ़ें

Honor Vision और Honor Vision Pro टीवी हुए लॉन्च, पॉप-अप कैमरा और Harmony OS से हैं लैस

Airtel 799, 1,099 और 1,599 रुपये प्लान

एयरटेल के 799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40mbps की स्पीड के साथ अतिरिक्त 200 जीबी डाटा मिलता है। दूसरे 1,099 रुपये वाले एंटरटेनमेंट प्लान में यूजर्स को कंपनी 1000mbps की स्पीड के साथ 500 जीबी अतिरिक्त डाटा ऑफर करती है। तीसरे 1,599 रुपये वाले प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड के साथ अतिरिक्त 1000 जीबी डाटा का फायदा मिलता है। वहीं, चौथे 1,999 रुपये वाले वीआईपी प्लान में अब यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलेगा।

Home / Gadgets / Jio Gigafiber का असर, Airtel ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो