18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कंप्यूटर पर WhatsApp चलाना होगा और भी आसान, PC के लिए आ रहा नया App

WhatsApp ने WhatsApp Web नाम से एक फीचर दिया है जिससे आप अपने PC पर WhatsApp चला सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 18, 2018

whatsApp Pc

अब कंप्यूटर पर WhatsApp चलाना होगा और भी आसान, PC के लिए आ रहा नया App

नई दिल्ली: आप में से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और स्मार्टफोन में इंटरनेट की मदद से कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिवेट हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में WhatsApp ऐसा ऐप है जो हर किसी के स्मार्टफोन में मिल जाएगा। लेकिन WhatsApp का इस्तेमाल हम ऑफिस में नहीं कर सकते थे क्योंकि बार-बार फोन देख पाना मुमकिन नहीं है ऐसे में WhatsApp ने Whatsapp web नाम से एक फीचर दिया है जिससे आप अपने PC पर WhatsApp चला सकते हैं, लेकिन इसमें सारे फीचर्स नहीं है जिसे देखते हुए कंपनी कुछ नया करने जा रही है।

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने का ये है सबसे आसान तरीका

बता दें कि WhatsApp वेब में वॉइस कालिंग और वीडियो चैटिंग जैसे विकल्प नहीं है ऐसे में लोग ठीक ढंग से अपने PC पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। यह समस्या शायद आपके साथ भी पेश आयी होगी। अगर आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और आपको भी इसे चलाने में दिक्कत पेश आ चुकी है तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल WhtasApp जल्द ही PC के लिए एक व्हाट्सऐप विंडो ऐप लाने वाला है जो लैपटॉप और कम्प्यूटर पर काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इस साल के अंत तक Whatsapp हो जाएगा बंद, पढ़े पूरी खबर

आपको बता दें कि इस ऐप में आप हूबहू वही फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे जो अभी तक स्मार्टफोन वाले व्हाट्सऐप में करते आए हैं। इन फीचर्स में वॉइस और वीडियो कालिंग जैसे फीचर भी शामिल होंगे। पहले से मौजूद व्हॉट्सऐप वेब में ये फीचर्स नहीं है जिनकी वजह से यूजर्स को काफी समस्या होती थी लेकिन अब ये समस्या कुछ दिन की मेहमान है और जल्द ही नया PC ऐप लॉन्च होने वाला है जिससे यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।