scriptभारत में 19 नवंबर को लांच हो सकता है Sony PS5, जानिए क्या हो सकती है इसकी कीमत | Sony PS5 may be launched in India on November 19, know price | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

भारत में 19 नवंबर को लांच हो सकता है Sony PS5, जानिए क्या हो सकती है इसकी कीमत

Sony PS5 12 नवंबर को अमरीका, कनाडा, जापान, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में होगा लांच
प्लेस्टेशन की कीमत 499 डॉलर होगी, Sony PS5 12 का डिजिटल एडिशन भी होंगा लांच कीमत 399 डॉलर होगी

Sep 17, 2020 / 03:31 pm

Saurabh Sharma

Sony PS5 12 may be launched in India on November 19, know price

Sony PS5 12 may be launched in India on November 19, know price

नई दिल्ली। जापानी टेक जाएंट सोनी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसका नेक्स्ट जेनरेशन प्लेस्टेशन 5 कन्सोल ( Sony PS5 ) 12 नवम्बर को लांच होगा और इसकी कीमत 499 डॉलर होगी। कम्पनी ने यह भी कहा है कि वह इस क्रांतिकारी प्लेस्टेशन का एक डिजिटल एडिशन भी लांच करेगा, जिसकी कीमत 399 डॉलर होगी। सोनी के मुताबिक पीएस5 को पहले अमरीका, कनाडा, जापान, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में लांच किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में लिस्ट होते ही Happiest Minds ने निवेशकों को Happy, जानिए कितना हुआ मुनाफा

पूरी दुनिया में 19 नवंबर को लांच होगा पीएस5
19 नवम्बर को इसे समस्त दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा। हालांकि प्री-ऑर्डर की शुरुआत 17 सितंबर से ही हो गई है। सोनी ने हालांकि अब तक यह साफ नहीं किया है कि पीएस5 की भारत में क्या कीमत होगी। सोनी से पहले माइक्रोसॉफ्ट भी अपने एक्सबॉक्स सीरीज एस तथा एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के दो नए अवतार पेश करने जा रहा है। एक्सबॉक्स सीरीज एस की कीमत 299 डॉलर होगी जबकि एक्सबॉक्स सीरीज एक्स की कीमत 499 डॉलर होगी। ये दोनों कन्सोल 10 नवंबर को लांच होंगे।

यह भी पढ़ेंः- खत्म होने वाला है Poco X3 का इंतजार, जानिए भारत में कब लांच होगा यह दमदार फोन

यह होंगे फीचर्स
– पीएस5 और पीएस5 डिजिटल एडिशन में ***** के अलावा कोई अंतर नहीं।
– दोनों प्ले-स्टेशन में एक ही सीपीयू ऑक्टाकोर एएमडी जेन2 का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.5त्र॥5 है।
– दोनों एडिशन में 16जीबी जीडीडीआर6 रैम और 448जीबी की मेमोरी बैंडविड्थ है।
– दोनों में 825 जीबी की स्टोरेज दी गई है और एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए एनवीएमई एसएसडी स्लॉट और यूएसडी एचडीडी का सपोर्ट दिया गया है।
– दोनों गेमिंग कंसोल की रिजॉल्यूशन 120एफपीएस तक 4के है।
– पीएस5 में 4के यूएचडी ब्लूरे ***** है, जबकि डिजिटल एडिशन में आपको यह ***** नहीं मिलेगी।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / भारत में 19 नवंबर को लांच हो सकता है Sony PS5, जानिए क्या हो सकती है इसकी कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो