गरियाबंद/देवभोग. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। भले ही मंत्री यह कहते हुए नहीं थकते कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य को लेकर कई काम किए हैं। रायपुर शहर से लगे गरियाबंद जिले में सामने आए एक दर्दभरी घटना ने मंत्री के तमान दावों की पोल खोल दी है। सरकारी अस्पताल में एक युवक 2 घंटे तक स्ट्रेचर पर पड़ा रहा। उसके मां, पिता और भाई,बहन उपचार करने को लेकर गुहार लगाते रहे। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार बुजुर्ग पिता का जवान बेटे की स्ट्रेचर में ही तड़पकर मौत के आगोश में समा गया। यह मंजर देख लोगों की रूहं कांप गई।