scriptबिहार:मिशन 2019 को लेकर तैयारियों में जुटी बीजेपी,बूथ लेवल बैठकें शुरू | bjp's booth level meetings begin in Bihar for mission 2019 | Patrika News
गया

बिहार:मिशन 2019 को लेकर तैयारियों में जुटी बीजेपी,बूथ लेवल बैठकें शुरू

राजनीतिक सरगर्मी वाले माहौल के बीच बीजेपी चुनावों की तैयारी में लग गई है…

गयाJun 29, 2018 / 04:05 pm

Prateek

bjp president bihar

bjp president bihar

प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट…

(गया): बिहार में इन दिनों सीटों के बटवारे और आगामी चुनाव में प्रदेश में एनडीए का नेतृत्व करने को लेकर खींचतान चल रही है। जदयू नेता बार बार नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लडने की बात कह रहे है वहीं राजग के अन्य सहयोगी दलों के नेता सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही बात स्पष्ट करने की मांग कर रहे है। इस राजनीतिक सरगर्मी वाले माहौल के बीच बीजेपी चुनावों की तैयारी में लग गई है। इसी क्रम में प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ गहन बैठक कर रहे है। गया में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राय ने एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि एक दो अपवाद को छोड़कर एनडीए बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

 

 

गया दौरे पर पहुंचे नित्यानंद राय ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेबल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ता दिनरात मेहनत कर रहे हैं। 2019के लोकसभा चुनावों में इसका फायदा पार्टी को मिलना तय है। उन्होंने एनडीए घटक दलों में सीट बंटवारे पर कहा कि सभी सीटों पर सही समय से तालमेल गठबंधन के सहयोगी दलों में सहज ही हो जाएगा।राय ने आपातकाल और कश्मीरी नेता सैफुद्दीन सोज के बहाने कांग्रेस और लालू यादव पर जबानी हमले किए और कहा कि आपातकाल का विरोध करने वाले भी आज कांग्रेस से गलबहियां किये चल रहे हैं।

 

जदयू नेता केसी त्यागी की ओर से झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पार्टी का हिस्सा दिए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर नित्यानंद राय ने चुप्पी साध ली। उन्होंने यह बात लगभग अनसुनी कर डाली। बता दें कि जदयू नेता के सी त्यागी ने सीट बंटवारे पर किचकिच के बीच भाजपा पर दबाव बढ़ाने के तहत इन राज्यों में भी गठबंधन के नाते जदयू के हिस्से की मांग कर डाली थी। प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय तीन दिनों तक विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ गहन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का अध्ययन कर रहे हैं। यह सिलसिला अभी लगातार जारी रहेगा।

Home / Gaya / बिहार:मिशन 2019 को लेकर तैयारियों में जुटी बीजेपी,बूथ लेवल बैठकें शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो