
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अापराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराधी बेखौफ होकर मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर गाजियाबाद के विजयनगर थाना के तिगरी गोल चक्कर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हडंकप मच गया। लहूलुहान हालत में पॉपर्टी डीलर को अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामे के बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। मामले को रंजिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर बहरामपुर निवासी नरेश यादव का तीगरी गोल चक्कर के पास प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है। शनिवार को तिगरी गोल चक्कर के पास ही अज्ञात बाइक सवारों ने उनपर हमला बोल दिया। फायरिंग किए जाने पर एक गोली उनके सीने में लगी। इस दौरान वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिवार के लोगों ने नरेश को फोर्टिस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर परिवार के लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस पूरे मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि मामले में पुलिस की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि हमलावरों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए । उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़े मामले में आसपास के लोगों से भी इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। संभवत वारदात को अंजाम दिए जाने से पहले रेकी की गई। या फिर डीलर के आने जाने के बारे में पहले से पता था। प्राथमिक जांच हत्या का कारण प्रोपर्टी विवाद ही सामने आ रहा है। पुलिस ने जल्द ही केस का खुलासा करने का आश्वसन दिया है। उधर, दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है यह इलाका काफी व्यस्त है ।
यह भी पढ़ेंः शिव की तपस्या में लीन पुजारी का हो गया ऐसा हाल कि देखने वालों के उड़ गए होश
Published on:
05 May 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
