scriptईद से पहले पिता ने घर में सो रही दो बेटियों और दो नातिनों को किया आग के हवाले और फिर खुद किया पुलिस को फोन | Father sets fire to room of two daughters and grandchildren sleeping | Patrika News
गाज़ियाबाद

ईद से पहले पिता ने घर में सो रही दो बेटियों और दो नातिनों को किया आग के हवाले और फिर खुद किया पुलिस को फोन

Highlights
– गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित चिरोड़ी गांव की घटना
– गंभीर हालत में चारों को जीटीबी अस्पताल में किया गया भर्ती
– पुलिस पूछताछ में पिता ने स्वीकार किया अपना जुर्म

गाज़ियाबादMay 24, 2020 / 11:29 am

lokesh verma

fire.jpg

Fire

गाजियाबाद. लोनी (Loni) इलाके के गांव चिरोड़ी में देर रात उस वक्त पिता-पुत्री के रिश्ते तार-तार हो गए। जब एक पिता ने ही अपनी दो पुत्री और दो नातियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। आश्चर्य की बात यह है कि घर में आग लगाने के बाद आरोपी पिता ने खुद ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना भी दी। सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से दोनों पुत्रियों और दो नातियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और झुलसी हुई हालत में दिल्ली (Delhi) स्थित जीटीबी हॉस्पिटल (GTB) में भर्ती कराया। फिलहाल आरोपी पिता पुलिस हिरासत में है और उसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- प्रेमी जोड़े को पकड़कर ले जा रही पुलिस की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक सिपाही और प्रेमी समेत तीन की मौत, तीन गंभीर

दरअसल, लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी में रहने वाला सलीम ठेली पर फल बेचता है। बताया जा रहा है कि कमरे में सलीम की पुत्रियां 28 वर्षीय सहिरा व 25 वर्षीय ताहिरा और सहिरा की दो बेटियां 8 वर्षीय आलिया व 5 वर्षीय अक्शा कमरे में सो रहे थे। इसी बीच सलीम ने कमरे में आग लगा दी और बाहर से कुंडी लगाकर खुद ही पुलिस को 112 पर कॉल कर आग लगने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चारों को झुलसी अवस्था में कमरे से बाहर निकाला और दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी सलीम हिरासत में लिया है।
सलीम ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। उनकी ससुराल वाले उन्हें लेकर नहीं जा रहे हैं और न ही वह खुद अपनी ससुराल जा रही हैं। उसने दोनों पुत्रियों पर गलत सोसायटी में भी पड़ने का भी आरोप लगाया है। सलीम का कहना है कि इस कारण समाज में उसकी बदनामी हो रही थी। इसलिए उसने यह कदम उठाया है।
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि फिलहाल जीटीबी में चारों का उचार चल रहा है। वहीं पुलिस पूछताछ में सलीम ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसी ने घर में आग लगाई थी। फिलहाल सलीम से गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Home / Ghaziabad / ईद से पहले पिता ने घर में सो रही दो बेटियों और दो नातिनों को किया आग के हवाले और फिर खुद किया पुलिस को फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो