
सामने आई बिल्डिंग गिरने की असली वजह, जल्द नहीं किया गया यह काम गिर सकती है और इमारतें
गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में डासना के पास आकाश नगर में 4 मंजिला इमारत के धराशाई होने के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तमाम तरह की गहन जांच की जा रही है। शुरुआती दौर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि 600 वर्ग मीटर में 16 फ्लैट बनाए जा रहे थे। जिसके लिए मानकों के हिसाब से डीलर को डिजाइन नहीं किया गया था। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की नींव भी कमजोर थी। जिसके कारण प्लस में लगे सर झुक गए थे। इंजीनियरों ने जांच के बाद यह भी पाया कि जो सरिया इमारत बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था, वह सरिया भी कम लगाया गया था।
जांच कर रहे अधिकारियों की जांच में ये भी पता चला है कि सीमेंट भी कम मात्रा में लगाया गया था। जिसकी वजह से प्लस कमजोर हो गए थे। दूसरा बड़ा कारण यह रहा कि शनिवार को सुबह से ही गाजियाबाद में रुक रुक कर बारिश हो रही थी। जिसके कारण पूरे इलाके में जलभराव हो गया और खासतौर से जहां यह इमारत बनाई जा रही थी, इसके चारों तरफ कुछ खाली हिस्सा भी था जहां पर काफी पानी भर गया था। जल जमाव क वजह से साइड में भरा हुआ पानी इमारत की नींव में जाता रहा और ऊपर ज्यादा लोड और नींव कमजोर होने के कारण बिल्डिंग में दरार आई और रविवार को करीब 2:31 पर बिल्डिंग धराशाही हो गई।
इस इलाके में अभी बरसाती पानी जी निकासी का कोई व्यवस्थित इंतजाम नहीं है। जिसके कारण पूरे इलाके में थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं इस इलाके में इस तरह की सैकड़ों इमारत और हैं जिनमें रहने वाले लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। अगर इस इलाके में जल रही बरसाती पानी की निकासी नहीं की गई तो किसी ना किसी अन्य बिल्डिंग पर भी यह खतरा मंडरा सकता है।
Published on:
23 Jul 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
