
बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद यूपी के इस जिले में खाकी पर फिर हुआ हमला, वीडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी वजह सोमवार को बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के गाजियाबाद जिले में बीच सड़क पर होमगार्ड के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। यहां कुछ दबंगों द्वारा एक होमगार्ड की चौराहे पर जमकर डंडों से पिटाई की गई। आश्चर्य की बात यह है कि यह सब एक उसके जिम्मेदार अफसर के सामने किया गया। लेकिन उसके बावजूद भी उन दबंगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है
एसआर्इ के सामने ही हुर्इ खाकी पहने होमगार्ड की पिटार्इ
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद में सड़क पर दबंगो ने होम गार्ड के सिपाही को डंडो से पीटा, ट्रैफिक पुलिस के एसआई की मौजूदगी में ही पिटाई की गई। लेकिन दबंगों द्वारा उसकी भी कोई परवाह नहीं की गई और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। पूरा मामला जी टी रोड पर हापुड़ मोड़ का हैं। गाजियाबाद में रोड पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड की पिटाई की गई है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
रोकने पर पुलिसकर्मी ने की थी पिटार्इ
मामला गाजियाबाद में कोतवाली थाना क्षेत्र में हापुड़ मोड़ का है। जहां पर एक लग्जरी गाड़ी में सवार कुछ लोगों को पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की थी। और आरोप है कि इसके बाद गाड़ी में से कुछ लोग उतरे और ट्रैफिक को संभाल रहे पुलिसकर्मी का डंडा छीनकर उसी डंडे से पुलिसकर्मी की पिटाई करने लगे। इस बीच एक होमगार्ड से भी धक्का-मुक्की की गई। साफ तौर पर वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों को रोड पर पीटा जा रहा है।
Published on:
04 Dec 2018 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
