scriptNCR Weather: गाजियाबाद में 47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, जानिए कब आएगा मानसून | ghaziabad noida weather 10 day forecast and monsoon update news | Patrika News
गाज़ियाबाद

NCR Weather: गाजियाबाद में 47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, जानिए कब आएगा मानसून

गाजियाबाद में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया
10 जून को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान पहुंच सकता है 47 डिग्री तक
नोएडा में 9 और 10 जून को अधिकतम तामपान 46 डिग्री तक रह सकता है

गाज़ियाबादJun 06, 2019 / 02:52 pm

sharad asthana

ncr weather

NCR Weather: गाजियाबाद में 47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, जानिए कब आएगा मानसून

गाजियाबाद। नोएडा व गाजियाबाद समूचा एनसीआर गर्मी में झुलस रहा है। गुरुवार को भी सुबह तेज धूप से लोगों का हाल-बेहाल रहा। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिन में गाजियाबाद में पारा अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबक‍ि नोएडा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री रह सकता है।
यह भी पढ़ें

तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा 46 डिग्री के पार…, मौसम विभाग ने दी आने वाले दो दिनों में ये चेतावनी

गाजियाबाद का हाल

बुधवार को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गुरुवार को भी पारा 43 डिग्री तक पहुंचा जबक‍ि न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम को हल्‍की बारिश हो सकती है लेकिन गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक, गाजियाबाद में 8 जून को पारा 45 जबक‍ि 9 जून को 46 तक पहुंच सकता है। 10 जून को अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। न्‍यूनतम तापमान की बात करें तो 10 जून को यह 33 डिग्री रह सकता है। हालांकि, मौसम विभाग गुरुवार देर शाम को हल्‍की बारिश की संभावना बता रहा है लेकिन इससे तापमान पर कोई ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
गाजियाबाद में मौसम का पूर्वानुमान

तारीखअधिकतम तापमानन्‍यूनतम तापमान
6 जून4329
7 जून4328
8 जून4529
9 जून4632
10 जून4733
11 जून4531
12 जून4432
यह भी पढ़ें

‘एसी, कूलर, पंखा में इलाज कराना है तो निजी हॉस्पिटल में जाओ’

नोएडा का पूर्वानुमान

नोएडा की बात करें तो गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा जबक‍ि न्‍यूनतम तापमान 27 तक रह सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 9 और 10 जून को अधिकतम तामपान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबक‍ि 10 जून को न्‍यूनतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है।
तारीखअधिकतम तापमानन्‍यूनतम तापमान
6 जून4327
7 जून4428
8 जून4530
9 जून4631
10 जून4633
यह भी पढ़ें

आसमान से बरसे अंगारे, लू के थपेड़ों ने किया हलकान

लेट हो जाएगा मानसून

दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को मानसून के लिए ज्‍यादा इंतजार करना पड़ेगा। इस बार एनसीआर में मानसून लेट होने की संभावना है। यहां पर जून के आखिरी सप्‍ताह में मानसून का आगमन हो जाता है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इस बार गाजियाबाद व नोएडा समेत पूरे एनसीआर में मानसून 10-15 दिन लेट हो सकता है। इस वजह से यहां के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो